
बुंदेलखंड एक्सप्रेस से निकला धुआं, मच गया स्टेशन पर हड़कंप
ग्वालियर. मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में स्थित रेलवे स्टेशन पर उस समय अचानक हड़कंप मच गया, जब प्लेटफार्म पर आई ट्रेन के एसी कोच से अचानक धुआं निकलने लगा, कोई बड़ा हादसा न हो जाए, इस कारण तुरंत कांच तोड़कर धुएं को बाहर निकाला, इस दौरान यात्री भी सहमें रह गए, उन्होंने भी एक बड़े हादसे को टलते हुए देखा।
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह रेलवे स्टेशन पर खड़ी बुंदेलखंड एक्सप्रेस के एसी कोच में धुंआ निकलने से हडकंप मच गया। ये ट्रेन बनारस से ग्वालियर तक आती है। ग्वालियर स्टेशन पर गुरुवार सुबह 8.30 बजे के आसपास ट्रेन से सभी यात्री उतरने के बाद ट्रेन के बी- 3 कोच में धुआं देखकर जीआरपी के जवानों ने कांच फोड़कर धुआं बाहर निकाला। इसके बाद ट्रेन को यार्ड में भेजा गया। एसी कोच में किस कारण से धुआं फैल गया था, ये कारण किसी को पता नहीं चला, लेकिन धुआं कम होते ही ट्रेन को यार्ड में भेज दिया, जिसके बाद वहीं जांच कर रहे हैं कि किस कारण से धुआं निकला था।
सीएम शिवराज की बढ़ाई सुरक्षा, जेड प्लस के साथ अब 15 एसटीएफ जवान और रहेंगे तैनात
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा बढ़ाई गई है, अब उनकी सुरक्षा में जेड प्लस के साथ करीब 15 एसटीएफ के जवान हरदम तैनात रहेंगे। इस प्रकार मुख्यमंत्री को अतिरिक्त सुरक्षा मिली है।
जानकारी के अनुसार सीएम शिवराज सिंह चौहान को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है, अब उनकी सुरक्षा में बढ़ोतरी की गई है, अब एसटीएफ के 15 जवान और उनकी सुरक्षा में हरदम तैनात रहेंगे। बताया जा रहा है कि वे चुनावी दौरे पर देश के सभी राज्यों में आवाजाही करते हंै, कई राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए उन्हें भेजा जाता है, इस कारण उनकी सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाई गई है।
सीएम शिवराज के संकल्प का एक साल
सीएम शिवराजसिंह चौहान द्वारा एक साल पहले हर दिन पौधारोपण का संकल्प लिया था, वे कहीं भी रहते थे, लेकिन रोजाना एक पौधा रोपण करते थे, उनके इस संकल्प को गुरुवार को एक साल पूरा हो गया, जिस पर पूरे प्रदेश में भाजपा द्वारा पौधारोपण किया जा रहा है।
Published on:
24 Feb 2022 12:55 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
