कस्टम विभाग को चकमा देने के लिए तस्करों ने ग्वालियर एयरपोर्ट को चुना....
ग्वालियर। मुंबई से ग्वालियर एयरपोर्ट पर उतरे चार तस्करों को पुलिस ने पकड़ा है। इनसे करीब 60 लाख रुपए का एक किलो सोना और अरब की मुद्रा बरामद की गई है। एसपी अमित सांघी के अनुसार, शनिवार को मुंबई से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट से सोना तस्करी की सूचना इंटेलिजेंस से मिली थी। इस पर सीआइएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट कौशलेंद्र सिंह और कस्टम अधिकारी एसके आर्या के साथ तालमेल कर यात्रियों की चैकिंग की गई।
इस दौरान चार संदिग्धों की तलाशी में एक किलो सोना मिला। आरोपियों ने सोने को लेड पेंसिल के रूप में छिपा रखा था। इसमें से कुछ हिस्सा पेस्ट के रूप में पैकिंग कर शरीर से चिपका रखा था। सभी आरोपी टाण्डा रामपुर (उत्तरप्रदेश) के हैं। इनके पास से संयुक्त अरब अमीरात की मुद्रा भी मिली है। इससे इनका यूएई कनेक्शन होने की भी आशंका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सोना यूपी ले जाने की थ्योरी पर जांच
पुलिस का कहना कि यूपी का लखनऊ और दूसरे एयरपोर्ट ग्वालियर से बडे़ हैं। कस्टम विभाग को चकमा देने के लिए तस्करों ने ग्वालियर एयरपोर्ट को चुना। तस्करों की प्लानिंग थी कि ग्वालियर एयरपोर्ट पर गिनी चुनी फ्लाइट आती हैं। यहां निगरानी कम होगी और यहां से आसानी से सोना निकालकर ठिकाने पर ले जाएंगे।
कपड़ों में चिपकाकर रखी थी पेंसिल
एक बार तो कस्टम विभाग के अफसर भी गच्चा खा गए थे। तलाशी लेने पर सोना नहीं मिला, लेकिन जब उनके कपड़ों पर नजर गई तो अंदर कुछ चिपका दिखा, इसके बाद पूरा खुलासा हुआ। चारों तस्करों ने अपने जैकेट व कपड़ों में यह लेड पेंसिल, सोने का पेस्ट के ट्यूब चिपका रखे थे। जिससे किसी को भनक तक नहीं लगे।