
ग्वालियर के सोनू मलालिया को एक्स्ट्रेस अमीषा पटेल ने दिया एमपी बेस्ट डिजाइन अवॉर्ड
ग्वालियर.
ओरछा रेसॉर्ट पर 'मिस्टर एंड मिस झांसी-2020 और सेलिब्रिटी अवार्ड शोÓ गत दिवस हुआ। इस अवसर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल मौजूद रहीं। अमीषा ने कार्यक्रम के दौरान शहर के फैशन डिजाइनर सोनू मलालिया को एमपी बेस्ट डिजाइनर का अवार्ड दिया। साथ ही सोनू द्वारा रैम्प पर उतारी गई मॉडल्स की ड्रेसेज की तारीफ की। यह ड्रेसेज सोनू ने ही डिजाइन की थी। इस शो में उन्होंने दिल्ली की 40 मॉडल को रैम्प पर उतारा था। मॉडल्स ने तीन राउंड में अपने जलवे बिखेरे। उन्होंने ट्रेडिशनल, वेस्टर्न और इंडो वेस्टर्न थीम पर कैटवॉक किया। शो स्टॉपर के रूप में मिस झांसी अनुष्का दीक्षित, मिस बुंदेलखंड प्रतीक्षा विश्वकर्मा रहीं। यह कार्यक्रम आरके इवेंट की ओर से कराया गया। इसके डायरेक्टर राहुल कुमार हैं। शो के मेकअप आर्टिस्ट चन्द्रेश रजक रहे। उन्होंने अमीषा सहित सभी मॉडल्स का मेकअप किए।
कई एक्टर और एक्ट्रेस की डिजाइन कर चुके ड्रेस
बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई एक्टर और एक्ट्रेस की ड्रेस डिजाइन कर चुके सीनियर फैशन डिजाइनर सोनू मलालिया एक्ट्रेस रेखा और कायनात अरोरा से अवार्ड अपने नाम कर चुके हैं। वह हर बार नई डिजाइन मार्केट में इंट्रोड्यूज कराते हैं। उनका बेसिकली थीम वर्क होता है, जो देश के अन्य फैशन डिजाइनर्स से एकदम डिफरेंट है।
Published on:
24 Dec 2020 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
