
ग्वालियर व्यापार मेले होने जा रहा है कुछ ऐसा जो आज तक नहीं हुआ, जानिए क्या है वो
ग्वालियर। ग्वालियर व्यापार मेला की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। एसटीएफ सहित एसएएफ की दो कंपनियों के अलावा लोकल पुलिस का बल मेले के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगा। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। जिसके जरिए कंट्रोल रूम में बैठकर मेले की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।
शुभारंभ पर आने वाले अतिथियों और सैलानियों के लिए कई जगह पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है। मेले में सुरक्षा का पूरा खाका तैयार हो गया है। किस पॉइंट को कहां लगाना हैं यह तय कर लिया गया है। एसटीएफ सहित 13 वी बटालियन एसएएफ और 17 वीं बटालियन भिंड की एक-एक कंपनी मेले की सुरक्षा में तैनात रहेगी। इसके अलावा पुलिस लाइन, गोला का मंदिर थाने से भी बल लगाया जाएगा। कंपनियों के ठहरने की व्यवस्था मेला परिसर में बैरक और टेंट लगाकर की जाएगी।
मेले के उद्घाटन के दिन पार्किंग व्यवस्था
मेले के उद्घाटन के दिए वीआइपी और आम लोगों की पार्किंग की अलग-अलग व्यवस्था की गई है। स्टेशन की तरफ से आने वाले वाहनों को महाराजा गेट से निकालते हुए अंबेडकर मार्ग के दाहिने तरफ खुले मैदान में चार पहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था है। कुछ दूर चलने के बाद इसी मार्ग पर दूसरी पार्किंग में भी वाहन पार्क होंगे जबकि वीआइपी के वाहन फेसिलिटेशन सेंटर हॉल के पीेछे पार्क होंगे।
पुख्ता इंतजाम हैं
मेले की सुरक्षा के लिए एसएएफ की कंपिनयों के अलावा पुलिस बल भी तैनात रहेगा। मेले के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर होगी। उद्घाटन को लेकर भी सुरक्षा और यातायात की व्यवस्था के इंतजाम कर लिए गए हैं।
नवनीत भसीन, एसपी ग्वालियर
एक लाख रुपए के गांजे के साथ आरोपी दबोचा
बहोड़ापुर पुलिस ने गांजे की सप्लाई करने वाले सप्लायर को दबोच लिया। उसके पास से करीब एक लाख रुपए का गांजा बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक खबर मिली थी कि रामाजी का पुरा में एक व्यक्ति गांजा बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसे दबोच लिया। तलाशी ली तो करीब एक लाख का गांजा मिला। पूछताछ की तो उसने अपना नाम सलमान निवासी रामाजी का पुरा बताया। पुलिस उससे पता कर रही है कि वह गांजा कहां से और किससे लाता था। शहर में किन किन लोगों को सप्लाई करता था। बताया जाता है कि कई महीनों से इस धंधे को कर रहा है।
Published on:
06 Jan 2019 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
