3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए और पुराने गाने गाकर बिखेरा आवाज का जादू

लॉकडाउन पीरियड में सभी अपनी क्रिएटिविटी निखारने में लगे हैं। ग्वालियराइट्स अपने बचपन के शौक को आगे ला रहे हैं। इसी क्रम में अखिल भारतीय अग्रवाल महिला मध्यांचल सम्मेलन ग्वालियर की ओर से मेंबर्स को सिंगिंग का टास्क दिया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
नए और पुराने गाने गाकर बिखेरा आवाज का जादू

नए और पुराने गाने गाकर बिखेरा आवाज का जादू

ग्वालियर. लॉकडाउन पीरियड में सभी अपनी क्रिएटिविटी निखारने में लगे हैं। ग्वालियराइट्स अपने बचपन के शौक को आगे ला रहे हैं। इसी क्रम में अखिल भारतीय अग्रवाल महिला मध्यांचल सम्मेलन ग्वालियर की ओर से मेंबर्स को सिंगिंग का टास्क दिया गया। इसमें उन्होंने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस दिखाई। किसी ने रेट्रो तो किसी ने मेट्रो सॉन्ग्स को आवाज देकर जलवे दिखाए।

हाल ही में हमारे बीच ना रहे इरफान खान और ऋषि कपूर के गानों को आवाज दी तो किसी ने बच्चों की फरमाइश पर अपनी आवाज का जादू चलाया। हर एक प्रतिभागी को अपना टैलेंट दिखाने के लिए 2 मिनट का समय दिया गया था। पार्टिसिपेंट्स ने न केवल सॉन्ग गाया बल्कि उसका वीडियो बनाकर ग्रुप में शेयर किया। इसी के आधार पर विनर का चयन किया गया।

जिंदगी प्यार का गीत है....

नीरजा गुप्ता ने हंसता हुआ नूरानी चेहरा, काली जुल्फें रंग सुनहरा.... सुनाया। इसी प्रकार आशी अग्रवाल ने हंसते-हंसते कट जाएं रस्ते, जिंदगी यूं ही चलती रहे... सुनाकर फैमिली मेंबर्स का दिल जीता। खुशबू अग्रवाल ने तेरे मेरे होठों पर... गीत गाकर खूब तालियां बटोरीं। गीता अग्रवाल में जिंदगी प्यार का गीत है... सुनाया।