13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्वालियर की लगातार दूसरी जीत, उज्जैन को 5 विकेट से हराया

जेएन भाया टी-20 इंटर डिवीजन टूर्नामेंट में ग्वालियर डिवीजन ने लगातार दूसरी जीत हासिल की है।

2 min read
Google source verification

जेएन भाया टी-20 इंटर डिवीजन टूर्नामेंट

ग्वालियर. जेएन भाया टी-20 इंटर डिवीजन टूर्नामेंट में ग्वालियर डिवीजन ने लगातार दूसरी जीत हासिल की है। ग्वालियर ने सोमवार को उज्जैन डिवीजन को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के हीरो मुकुल राघव रहे जिसने 68 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली।
अवधेश प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी स्टेडियम पर उज्जैन डिवीजन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उज्जैन के खिलाडिय़ों ने बेहतर प्रदर्शन कर सीमित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 192 रन का स्कोर खड़ा किया। उज्जैन की ओर से अजय ने 47, सूरज ने 43, राकेश ने 37 और सिद्धार्थ ने 24 रन की उल्लेखनीय पारी खेली। ग्वालियर डिवीजन की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमन भदौरिया ने 3, अंकित, अक्षय और हषवर्धन ने 1-1 विकेट लिए।
https://www.patrika.com/gwalior-news/asbc-asian-under-22-youth-boxing-championship-2024-winner-dhruv-singh-success-story-bronze-medal-for-india-18690156
जवाब में खेलने उतरी ग्वालियर डिवीजन ने इस लक्ष्य को 17.3 ओवर में 195 बनाकर यह मुकाबला जीत लिया। इस जीत में मुकुल राघव ने 40 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 68 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा पार्थ ने 27, शुभम ने 32 और विक्रांत ने 38 रन की उल्लेखनीय पारी खेली। उज्जैन की ओर से गेंदबाजी करते हुए पंकज ने 3, ईशान व शुभम ने 1-1 विकेट लिए।
इससे पहले खेले गए मैच में ग्वालियर डिवीजन ने मेजबान रीवा को उसके घर में 6 विकेट से हराया दिया। इस जीत में विक्रांत भदौरिया ने 56 रन बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली।
रीवा ने पहले खेलते हुए 11 ओवर में 8 विकेट खोकर 115 रन का स्कोर खड़ा किया। रीवा के बल्लेबाज ग्वालियर के गेंदबाजों का खुलकर सामना नहीं कर सके और अक्षय सिंह 29, रीतेश 19, अमरजीत यादव और प्रांजल पुरी ने 13-13 रन की उल्लेखनीय पारी खेली। ग्वालियर की ओर से गेंदबाजी करते हुए अक्षय, अंकित, हर्षवर्धन, रीतेश, अमन और दिव्यांशु ने 1-1 विकेट लिया।
जवाब में खेलने उतरी ग्वालियर ने इस आसान लक्ष्य को 10.2 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।