
पहले दौर में इंदौर, भोपाल, जबलपुर और खंडवा टीम जीतकर अगले दौर में
ग्वालियर. बिजली राज्यस्तरीय अंतर क्षेत्रीय फुटबॉल स्पर्धा के पहले दौर में इंदौर, भोपाल, जबलपुर, खंडवा और सारणी ने जीत के साथ अगले दौर में प्रवेश किया।
केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद जबलपुर के तत्वाधान में बिजली कंपनी शहर वृत्त एसटीएम ग्वालियर में आयोजित लक्ष्मीबाई कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय मैदान में आयोजित चार दिवसीय बिजली राज्य स्तरीय अंतर क्षेत्रीय बिजली फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन गुरुवार को नितिन मांगलिक महाप्रबंधक शहर वृत ने किया।
प्रतियोगिता में गुरुवार को खेले गए मैच में इंदौर ने मेजबान ग्वालियर को 4-1 से, सिंगाजी पॉवर खंडवा ने उज्जैन को 4-1 से, भोपाल ने सागर को 7-0 से, जबलपुर मुख्यालय ने रीवा रीजन को 7-0 से और सारणी ने सिरमौर को 2-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है।
नॉकऑउट लीग मैचों में मुख्य आकर्षक इंदौर के कप्तान साहेब बक्षी एवं जबलपुर मुख्यालय के आलोक की हैट्रिक रही इन दोनों ने लगातार तीन गोल कर बहुत ही शानदार खेल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का मंच संचालन मनोज भार्गव ने किया। वर्ष 1994 के 29 वर्ष बाद ग्वालियर नगर को यह अंतर क्षेत्रीय प्रतियोगिता को आयोजन कराने का अवसर मिला है। प्रतियोगिता में सेन्ट्रल ऑब्जवर के रूप में जबलपुर मुख्यालय से पवन पटेल उपस्थित थे।
Published on:
15 Sept 2023 12:25 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
