19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्मू जा रहा युवक एयरपोर्ट पर पकड़ा, पर्स में यह चीज देखते ही सुरक्षाकर्मियों के उड़े होश

स्कैनिंग मशीन ने किया ट्रेस,पुलिस से बोला तीन साल पहले मिला था शौक में पर्स में रख लिया

2 min read
Google source verification
student caught at airport

जम्मू जा रहा युवक एयरपोर्ट पर पकड़ा, पर्स में यह चीज देखते ही सुरक्षाकर्मियों के उड़े होश

ग्वालियर। महाराजपुरा सिविल एयरपोर्ट से जम्मू की फ्लाइट पकडऩे पहुंचा युवक एयरपोर्ट पर पकड़ा गया। युवक की जब तलाशी ली गई तो उसे देखकर पुलिस और वहां पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के होश उड़ गए। अनन फनन में उसे पुलिस जवानों ने घेरा लिया और तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। युवक के पर्स में बीएससी का छात्र की आईडी मिली। साथ ही पर्स में 32 बोर का जिंदा कारतूस भी रखा पाया गया। यह उस समय मिला जब हवाई अड्डे पर स्कैनिंग मशीन में पर्स के अंदर कारतूस रखा देखकर सुरक्षाकर्मियों ने उसे घेर लिया।

इसे भी पढ़ें : नौकरानी को देख गाड़ी रोकी तो मालकिन रह गईं सन्न, देखी ऐसी चीज कि भागे-भागे पहुंची घर

उससे लाइसेंस मांगा तो छात्र सकपका गया। उनसे बोला कि कारतूस तीन साल पहले किला गेट पर घूमने जाते समय लावारिस पड़ा मिला था उसे उठाकर पर्स में रख लिया था, तब से उसे लेकर घूम रहा था। एयरपोर्ट सुरक्षाकर्मियों ने उसकी किसी दलील पर भरोसा नहीं किया। पुलिस को बुलाकर उसके हवाले कर दिया। एसआई सुरेन्द्र सिंह ने बताया हेमसिंह की परेड में रहने शिक्षक मदमोहन मिश्रा का बेटा सूर्यांश (21) बीएससी का छात्र है। सूर्यांश ने माता वैष्णोदेवी के दर्शन करने के लिए फ्लाइट से टिकट बुक कराया था। सोमवार को उसे रवाना होना था। इसलिए सुबह करीब 10:30 बजे सिविल एयरपोर्ट पर पहुंचा।

इसे भी पढ़ें : पेरिस एयरपोर्ट पर मजाक में बनाया वीडियो, इंडिया में हुआ वायरल

यहां विमान में सवार होने से पहले एयरपोर्ट पर सामान और उसकी चेकिंग हुई। सामान्य तलाशी में तो सूर्यांश की जेब में रखा कारतूस पकड़ में नहीं आया, लेकिन जब उसे स्कैनर के सामने लाया गया तो पर्स में रखा 32 बोर का पिस्टल का कारतूस दिख गया। इसे देखकर एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने सूर्यांश को घेर लिया। सूर्यांश से आम्र्स लाइसेंस मांगा,नहीं बता सका तो उसे पकड़ कर बैठा कर पुलिस को कॉल किया।

इसे भी पढ़ें : बड़ी खबर : चंबल में आया भारी उफान, इन गांवों में हाई अलर्ट घोषित और चप्पे चप्पे पर तैनात जवान

पूछताछ में सूर्यांश ने बताया कि करीब तीन साल पहले किला घूमने जाता रहता था। वहां तफरी के दौरान यह कारतूस पड़ा मिला। शौक में उसे उठाकर पर्स में रख लिया। उसके बाद ध्यान नहीं दिया। तब से कारतूस पर्स में ही रखा था। इस बात का अभास भी नहीं था कि हवाई जहाज में सफर करने से पहले चेकिंग में अवैध कारतूस मिलने पर फंस जाएगा। उसे पर आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज कोर्ट में पेश किया तो अदालत ने उसे जेल भेजने के आदेश दिए।

इसे भी पढ़ें : युवती का मोबाइल लूटकर भाग रहा था बदमाश, पब्लिक पीछे भागी और फिर ....