
गड़बड़झाला: छात्रा को नहींं मिला लैपटॉप, CM हेल्पलाइन तक की शिकायत
शिवपुरी. मेधावी छात्र योजना के तहत छात्र-छात्राओं को शासन की ओर से मिलने वाले लेपटॉप के लिए एक छात्रा पूरे सत्र से परेशान हो रही है, परंतु उसे हर बार टाल मटोल करके भगा दिया जाता है। छात्रा विभाग के अधिकारियों से लेकर सीएम हेल्प लाइन तक मामले की शिकायत दर्ज करा चुकी है, परंतु उसे आज तक लेपटॉप का चेक नहीं दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री मेधावी छात्रयोजना के तहत कक्षा 12 में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले प्रत्येक छात्र-छात्रा को लेपटॉप के लिए 25 हजार रुपए का चेक दिया जाता है। इस योजना के तहत हायर सेकंडरी स्कूल मनपुरा में पढऩे वाली छात्रा हर्षिता पुत्री मनोज गुप्ता का चयन शैक्षणिक सत्र 2017-18 में हुई बोर्ड परीक्षाओं के क्रम में हुआ था। छात्रा उसी समय से चेक के लिए कभी बीईओ कार्यालय तो कभी डीईओ कार्यालय चक्कर काट रही है, परंतु उसे हर बार टाल मटोल करके लौटा दिया जाता है। हालात यह हैं कि पूरा शैक्षणिक सत्र समाप्त हो चुका है, परंतु विभाग के कर्ताधर्ताओं ने अभी तक उसे उसके लैपटॉप की राशि नहीं दी है। यही नहीं छात्रा ने मामले की शिकायत 181 पर भी दर्ज कराई परंतु वहां से भी छात्रा को कोई न्याय नहीं मिला है।
दो दर्जन और भी छात्र लगा रहे चक्कर
हर्षिता एक मात्र ऐसी मेधावी छात्रा नहीं है, जिसे शासन की इस योजना का लाभ नहीं मिला हो। इसके अलावा विन्नी मेमोरियल स्कूल की छात्रा सलोनी गोयल के अलावा भी लगभग 2 दर्जन अन्य मेधावी छात्र छात्राएं हैं, जो साल भर से लगातार अपने लैपटॉप की राशि के लिए विभाग के चक्कर लगा रहे हैं परंतु उन्हें हर बार कोई न कोई नया झूठ बोलकर भगा दिया जाता है। कुछ लोग तो यहां तक कहने लगे हैं कि उनके हक की राशि में संभवत: कोई न कोई घालमेल कर दिया गया है।
मैंने हाल ही में ज्वाइन किया है, इसलिए मेरी जानकारी में नहीं है कि कितने लोगों को लैपटॉप नहीं मिले हैं। मैं दिखवाता हूं क्या मामला है और बच्चों को क्यों लैपटॉप नहीं मिल पाए हैं।
हरिओम चतुर्वेदी, डीईओ शिवपुरी
Published on:
11 Mar 2019 07:27 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
