
board exam
ग्वालियर/मुरैना। नकल के लिए बदनाम भिण्ड और मुरैना जिले में इस बार नई पहल की जाएगी। कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार ने सोमवार को आयोजित तैयारी बैठक में जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसके लिए 'नकल को कहें ना...Óसूत्र वाक्य दिया गया है। नकल व अनुचित साधनों से बचने के लिए परीक्षार्थियों से प्रतीकात्मक तौर पर शपथ-पत्र भी लिए जाएंगे। परीक्षाओं से पहले सभी केंद्रों पर समुचित व्यवस्थाओं का भौतिक सत्यापन भी किया जाएगा। नकल पर शत-प्रतिशत रोक के प्रति जीरो टोलरेंस नीति अपनाने के निर्देश दिए गए हैं।
सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में सीईओ जिला पंचायत सोनिया मीणा, एडीएम एसके मिश्रा, सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर व प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश जाधव, डीपीसी एमएस तोमर, शासकीय व अशासकीय स्कूलों के प्राचार्य व संचालक उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने साफ कहा कि किसी भी केंद्र पर नकल न हो, जहां नकल की संभावना हो वहां एसडीएम व जिला शिक्षा अधिकारी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। नकल का केस सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी। सभी शासकीय व अशासकीय स्कूल यह तय करें कि उनके प्रबंधन के लोग गलत गतिविधियों में शामिल न हों। बच्चों से इसके लिए प्रतीकात्मक शपथ पत्र भी भरवाए जाएंगे।
शपथ-पत्र में बच्चों से प्रतिज्ञा करवाई जागएी कि वे नकल नहीं करेंगे और न ही करने देंगे। अशासकीय स्कूल प्रबंधनों को क्षमता से अधिक बच्चों पर भी चेताया गया है। कलेक्टर ने साफ किया कि परीक्षा में नकल बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जो केंद्र अध्यक्ष व शिक्षक लापरवाही करेंगे उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
व्यवस्थाओं को देखने की जिम्मेदारी डिप्टी कलेक्टर व प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी को दी गई है। एडीएम ने अभी से बच्चों को गाइड करने के निर्देश दिए। बोर्ड कक्षाओं में छात्र संख्या अप्रत्याशित तरीके से बढऩे का मामला भोपाल तक गूंजने के बाद इस बार परीक्षाओं में प्रबंधन पर कलेक्टर का खास जोर है।
विभाग चलाएगा जागरूकता अभियान
कलेक्टर के निर्देश के बाद डिप्टी कलेक्टर व प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश जाधव ने सोमवार को ही सभी बीईओ व बीआरसी को पत्र जारी कर दिया है। कलेक्टर के निर्देशों का हवाला देकर कहा गया है कि नकल को कहें ना..., अभियान चलाया जाना है। जागरूकता के लिए रैलियों का आयोजन कर परीक्षार्थियों से प्रतीकात्मक शपथ-पत्र भरवाए जाएंगे। बीईओ व बीआरसी को यह आयोजन यथा शीघ्र करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह इंतजाम करने होंगे परीक्षा केंद्रों पर
क्षमता के अनुसार बैठक व्यवस्था तथा प्रत्येक कक्ष में दीवाल घड़ी होनी चाहिए।
साफ-सफाई, पेयजल, परीक्षा संचालन के लिए जरूरी उपकरण भी होने चाहिए।
परीक्षार्थी को बेल्ट, पर्स आदि परीक्षा कक्ष में ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
Published on:
16 Jan 2018 08:37 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
