17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बोर्ड परीक्षा : अब स्टूडेंट से भरवाएं जाएंगे शपथ-पत्र, वजह सुन आप भी हो जाएंगे खुश

नकल के लिए बदनाम भिण्ड और मुरैना जिले में इस बार नई पहल की जाएगी। कलेक्टर ने जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए

2 min read
Google source verification
student

board exam

ग्वालियर/मुरैना। नकल के लिए बदनाम भिण्ड और मुरैना जिले में इस बार नई पहल की जाएगी। कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार ने सोमवार को आयोजित तैयारी बैठक में जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसके लिए 'नकल को कहें ना...Óसूत्र वाक्य दिया गया है। नकल व अनुचित साधनों से बचने के लिए परीक्षार्थियों से प्रतीकात्मक तौर पर शपथ-पत्र भी लिए जाएंगे। परीक्षाओं से पहले सभी केंद्रों पर समुचित व्यवस्थाओं का भौतिक सत्यापन भी किया जाएगा। नकल पर शत-प्रतिशत रोक के प्रति जीरो टोलरेंस नीति अपनाने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : भीतर चल रहे थे सपना चौधरी के ठुमके,बाहर लोगों को पीट रही थी पुलिस,मचा हड़कंप

सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में सीईओ जिला पंचायत सोनिया मीणा, एडीएम एसके मिश्रा, सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर व प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश जाधव, डीपीसी एमएस तोमर, शासकीय व अशासकीय स्कूलों के प्राचार्य व संचालक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : यहां हुआ देश का सबसे बड़ा भंडारा,55 हजार लीटर दूध की खीर और कांक्रीट मशीन से तैयार किया सामान,VIDEO

कलेक्टर ने साफ कहा कि किसी भी केंद्र पर नकल न हो, जहां नकल की संभावना हो वहां एसडीएम व जिला शिक्षा अधिकारी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। नकल का केस सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी। सभी शासकीय व अशासकीय स्कूल यह तय करें कि उनके प्रबंधन के लोग गलत गतिविधियों में शामिल न हों। बच्चों से इसके लिए प्रतीकात्मक शपथ पत्र भी भरवाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : 150 की स्पीड से युवक चला रहा था गाड़ी, ढाई किमी तक पुलिस करती रही पीछा

शपथ-पत्र में बच्चों से प्रतिज्ञा करवाई जागएी कि वे नकल नहीं करेंगे और न ही करने देंगे। अशासकीय स्कूल प्रबंधनों को क्षमता से अधिक बच्चों पर भी चेताया गया है। कलेक्टर ने साफ किया कि परीक्षा में नकल बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जो केंद्र अध्यक्ष व शिक्षक लापरवाही करेंगे उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Republic day 2018 : सियाचिन ग्लेशियर पर पाक सेना के दांत खट्टे कर दिए थे शहीद कैप्टन वीर नारायण सिंह तोमर ने,परिजनों ने बताई पूरी कहानी

व्यवस्थाओं को देखने की जिम्मेदारी डिप्टी कलेक्टर व प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी को दी गई है। एडीएम ने अभी से बच्चों को गाइड करने के निर्देश दिए। बोर्ड कक्षाओं में छात्र संख्या अप्रत्याशित तरीके से बढऩे का मामला भोपाल तक गूंजने के बाद इस बार परीक्षाओं में प्रबंधन पर कलेक्टर का खास जोर है।

यह भी पढ़ें : Gwalior fair 2018 : सिर पर पांच मटकी रख इस लड़की ने गिलास पर किया डांस,देखने वाले रह गए हैरान

विभाग चलाएगा जागरूकता अभियान
कलेक्टर के निर्देश के बाद डिप्टी कलेक्टर व प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश जाधव ने सोमवार को ही सभी बीईओ व बीआरसी को पत्र जारी कर दिया है। कलेक्टर के निर्देशों का हवाला देकर कहा गया है कि नकल को कहें ना..., अभियान चलाया जाना है। जागरूकता के लिए रैलियों का आयोजन कर परीक्षार्थियों से प्रतीकात्मक शपथ-पत्र भरवाए जाएंगे। बीईओ व बीआरसी को यह आयोजन यथा शीघ्र करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : आईसीएसई व आईएससी ने जारी की डेट शीट,इस दिनाक से शुरू होंगे एग्जाम

यह इंतजाम करने होंगे परीक्षा केंद्रों पर
क्षमता के अनुसार बैठक व्यवस्था तथा प्रत्येक कक्ष में दीवाल घड़ी होनी चाहिए।
साफ-सफाई, पेयजल, परीक्षा संचालन के लिए जरूरी उपकरण भी होने चाहिए।
परीक्षार्थी को बेल्ट, पर्स आदि परीक्षा कक्ष में ले जाने की अनुमति नहीं होगी।