ग्वालियर

अस्पताल ऐसे, जहां 24 घंटे मिलेगी दवाओं की सुविधा, आप भी जानें

एक फरवरी से 24 घंटे में मरीज ले सकेंगे दवाओं की सुविधा

less than 1 minute read
Jan 17, 2023

ग्वालियर. जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को अब दवाओं के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। मरीजों को चौबीस घंटे दवा काउंटर से दवा मिलेगी। इस नई व्यवस्था को एक फरवरी से शुरू किया जाएगा। इसके तहत डॉक्टर के पर्चे पर दवाएं आसानी से मिल जाएंगी। अभी तक यहां पर ओपीडी में आने वाले मरीजों को सिर्फ ओपीडी के समय ही दवाओं को दिया जाता था। इसमें सबसे बड़ी बात यह देखने में आ रही थी कि दोपहर 2 बजते ही दवा काउंटर बंद हो जाता था। इसमें मरीजों को दवा के लिए काफी इंतजार करना पड़ता था। कई बार मरीज ओपीडी में डॉक्टर को दिखाने के बाद रिपोर्ट कराने के लिए चला जाता है। जब तक रिपोर्ट आती है तब तक यह काउंटर ही बंद हो जाते थे। लेकिन अब ऐसे मरीजों को चौबीस घंटे दवाएं मिलेंगी।

इमरजेंसी में एक काउंटर खुलेगा

ओपीडी के समय तीन काउंटर पिछले काफी समय से खुलते आ रहे हैं। लेकिन अब ओपीडी के बाद समय में एक इमरजेंसी काउंटर खोला जाएगा। इसके लिए स्टाफ की व्यवस्था की जा रही है।

600 से ज्यादा की ओपीडी

जिला अस्पताल में इन दिनों 500 से 600 की ओपीडी हर दिन पहुंच रही है। वहीं मार्च से लेकर अक्टूबर तक यह बढकऱ 1000 तक पहुंच जाती है। यहां ओपीडी का समय सुबह 9 से 2 बजे और शाम 5 से 6 तक रहती है अभी तक ओपीडी के समय ही मरीजों को दवाएं दी जाती हैं। लेकिन अब दिन रात दवा काउंटर से दवा देने की तैयारी की जा रही है।


एक फरवरी से दवाओं की व्यवस्थाएं चौबीस घंटे शुरू होगी। इससे मरीजों को आसानी से दवाएं मिल जाया करेगी। इसके लिए सीएमएचओ से स्टाफ मांगा है।

डॉ. राजेश शर्मा, सिविल सर्जन

Published on:
17 Jan 2023 08:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर