
Summer vacation
ग्वालियर। समर वैकेशन चल रहा है। इसके साथ ही सहालग का सीजन भी जोरों पर है। जून माह तक सहालग का सीजन रहने वाला है। ऐसे में शहर के बाहर देश-विदेश में घूमने वालों की तादाद इस बार काफी बढ़ गई है। टूर एंड ट्रैवल्स संचालक समर वैकेशन पर घूमने वाले और हनीमून पैकेज बनाकर दे रहे हैं। खास बात यह है कि कोरोना संक्रमण काल के बाद बाहर जाने वालों की संख्या में इजाफा होने के कारण पैकेज के रेट में भी इस बार 20 से 25 फीसदी बढ़ोतरी हो गई है। देश में शहरवासी जहां कश्मीर, शिमला, कुल्लू-मनाली, मसूरी जाना पसंद कर रहे हैं तो विदेश में बैंकाक, थाइलैंड, मलेशिया और वियतनाम पहली पसंद बने हुए हैं।
क्रूज की सैर कर रहे पसंद
नए कपल्स के लिए उनका हनीमून यादगार हो, इसके लिए उन्हें खासतौर से क्रूज की सैर कराई जाएगी। इसके लिए टूर एंड टै्रवल्स एजेंसियां मुंबई से गोवा 65 से 70 हजार रुपए में दो रातें और तीन दिन का पैकेज दे रही हैं। वहीं सिंगापुर में 8 दिन का क्रूज का पैकेज दो लाख रुपए में दिया जा रहा है।
मई के साथ जून के लिए जमकर बुकिंग
मई और जून माह में इस बार समर वैकेशन और हनीमून कपल्स की बड़ी संख्या में बुकिंग है। कोरोना संक्रमण काल के बाद बाहर घूमने जाने वालों की संख्या काफी बढ़ी है। समर सीजन होने के कारण अधिकांश लोग ठंडी जगहों (हिल स्टेशन) पर जाना पसंद कर रहे हैं।
राहुल गुप्ता, संचालक, टूर एंड ट्रैवल एजेंसी
ये हैं पैकेज
श्रीनगर-गुलमर्ग-पहलगाम-सोनमर्ग
04 दिन 05 रात - 70 हजार (प्रति कपल फ्लाइट से)
शिमला-मनाली
06 दिन, 05 रात - 50 हजार(प्रति कपल)
नैनीताल-नीम करोली बाबा मंदिर- मुक्तेश्वर
04 दिन, 05 रात - 40 हजार रुपए (प्रति कपल)
गंगटोक-दार्जिंलिंग
05 दिन, 04 रात - 70 हजार रुपए (प्रति कपल फ्लाइट से)
दुबई
05 दिन, 04 रात- 01 से 1.50 लाख (प्रति कपल)
थाईलैंड
05 दिन, 04 रात
1.20 लाख (प्रति कपल)
बाली (इंडोनेशिया)
05 दिन, 04 रात
02 लाख रुपए (प्रति कपल)
Published on:
26 May 2023 05:47 pm

बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
