9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पीआईयू के दवाब में मैदान पर ताला, खिलाडिय़ों को भी जाने से रोक रहे ठेकेदार के कर्मी

-आदिम जाति कल्याण के सहायक आयुक्त भी साधे हैं चुप्पी

2 min read
Google source verification
पीआईयू के दवाब में मैदान पर ताला, खिलाडिय़ों को भी जाने से रोक रहे ठेकेदार के कर्मी

पीआईयू के दवाब में मैदान पर ताला, खिलाडिय़ों को भी जाने से रोक रहे ठेकेदार के कर्मी

श्योपुर। 14 करोड़ 88 लाख रुपए की लागत से बन रहे खेल परिसर में आवास, सौंदर्यीकरण, रनिंग ट्रैक, फुटबॉल मैदान आदि बनाया जा रहा है। इसमें से 400 मीटर रनिंग ट्रैक और फुटबॉल मैदान बन गया है। इसकी पूर्णता की जानकारी भी वरिष्ठ स्तर पर भेज दी गई है। रनिंग ट्रैक की गुणवत्ता मेंं रखी गई खामियां हाल ही में हुई बारिश के दौरान उजागर हुई थीं। खिलाडिय़ाों के माध्यम से मैदान की कमियां शहर के लोगोंं को पता चलीं। इसके बाद यह मामला तूल पकडऩे लगा है।

शहर के लोगों की जानकारी से दूर बनाए जा रहे खेल परिसर की कमियांं सामने आने के बाद अब विभाग कमियां छुपाने के लिए तरह-तरह के बहाने तलाश रहा है। खबर को बाहर जाने से रोकने के लिए रनिंग ट्रैक और बैडमिंटन इनडोर हॉल के गेट पर ताला डाल दिया था। विरोध बढऩे की आशंका के बाद शनिवार की शाम ताला खोल दिया गया। अब अधिकारियों का प्रयास यह है कि विकास यात्रा के दौरान जनप्रतिनिधियों के सामने मैदान की कमियों को लेकर विरोध न हो।


जांच कराने की हो रही तैयारी
क्षेत्रीय खेलप्रेमी खेल परिसर में ठेकेदार द्वारा कराए जा रहे कामों की स्वतंत्र तकनीकी टीम से जांच कराने की तैयारी कर रहे हैं। इसके साथ ही पूरे दस्तावेजों के साथ हाईकोर्ट में भी जनहित याचिका लगाने की तैयारी की जा रही है ताकि शहर के खिलाडिय़ों को टैंडर की शर्तों के अनुसार बेहतर गुणवत्ता का मैदान और ट्रैक मिल सके। इस मामले में आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त एमपी पिपरैया ने आवासीय विद्यालय में अटैच खेल प्रशिक्षक को हटा दिया है। जबकि वीर सावरकर स्टेडियम के पीछे स्थित छात्रावास में नियुक्त दो पीटीआई को बिना काम के नियुक्त कर रखा है। इनको हटाकर सही जगह अभी तक पदस्थ नहीं किया गया है और न ही इनको मूल पदस्थापना वाली जगह पर वापस भेजा गया है।


शाम को खुल गया ताला
बैडमिंटन कोर्ट में किसी को भी आने जाने से रोकने के लिए अधिकारियों ने इनडोर हॉल के गेट पर ताला लगवा दिया गया था। इसकी खबर फैलने के बाद विरोध होना शुरू हो गया था। छात्रों ने भी इस मामले में रविवार को कलेक्टर के पास जाने की तैयारी कर ली थी। इस बीच शनिवार की शाम यह ताला खुलवा दिया गया था।


वर्सन
-खेल परिसर में जो भी कमियां सामने आ रही हैं, उनका हम चरणबद्ध तरीके से सही करा रहे हैं। अभी परीक्षण जारी है, इसके साथ जो कमियां सामने आती जाएंगीं, उनको अनिवार्य रूप से सही कराया जाएगा। परिसर में हम सिर्फ खेल परिसर को लेकर ही काम करा रहे हैं। इनडोर कोर्ट का ताला खुलवा दिया गया है।
विपिन सोनकर, कार्यपालन यंत्री-पीआईयू