19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्वालियर के भक्तों ने सोमवार को किए बाबा बर्फानी के दर्शन

- तीन सौ भक्तों का दल 29 जून को ग्वालियर से रवाना हुआ था

less than 1 minute read
Google source verification
ग्वालियर के भक्तों ने सोमवार को किए बाबा बर्फानी के दर्शन

ग्वालियर के भक्तों ने सोमवार को किए बाबा बर्फानी के दर्शन

ग्वालियर. पथरीले और बर्फीले रास्तों से होते हुए तीन दिन की दुर्गम और रोमांचक यात्रा के बाद अमरनाथ यात्रा के पहले सोमवार को बम बम भोले सेवादल ग्वालियर के तीन सौ भक्तों ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए। यात्रा के संयोजक संजय कुमार पांडे के नेतृत्व में दौ सौ भक्तों ने पहली बार बाबा अमरनाथ के साक्षात दर्शन किए। कुछ उत्साही श्रद्धालु तो रात्रि दो बजे नहाकर दर्शन की लाइन में लग गए और सुबह की आरती में दर्शन किए। बाबा बर्फानी की कृपा से इस बार की यात्रा पूरी तरह निर्विघ्न संपन्न हुई। पहलगाम से होकर पवित्र गुफा के दर्शन और बालटाल कैंप में पदयात्रा कर वापसी तक बारिश की एक बूंद भी नहीं गिरी और न ही बर्फबारी हुई। मौसम पूरी तरह साथ दिया। यात्री दल में नवल कुशवाहा, पंकज जायसवाल, अनिल शर्मा, नवीन जायसवाल, जगदीश कुशवाहा, रामकुमार कुशवाह, विपिन झा, कमल किशोर नागर, विवेक अग्रवाल, डॉ.वीना जोशी, ममता कुशवाहा, डॉ.मोनिका यादव, जयदीप सहित तीन सैकड़ा यात्री मौजूद थे।

रास्ता टूटा तो सेना के जवानों ने बनाया
बालटाल वापसी के वक्त एक जगह रास्ता खिसक जाने से कुछ समय के लिए यात्रा रुकी रही लेकिन सेना के जवानों ने दो घंटे के अंदर रास्ता तैयार कर फिर से बम भोले के जयकारों के साथ यात्रा आरंभ करा दी।

29 जून को रवाना हुआ था जत्था
बम बम भोले सेवादल के श्रद्धालुओं का ये जत्था 29 जून बुधवार को ग्वालियर रेलवे स्टेशन से रवाना हुआ था। इस दल के साथ ऐसे भी भक्त हैं जिसमें कोई 10वीं, कोई 15वीं तो कोई 20वीं बार बाबा के दर्शन के लिए गया है। इस दल में महिलाएं और भी बच्चे शामिल हैं।