
माहेश्वरी समाज का संदेश जो पूरा देश कर रहा फॉलो - जूठन न छोड़े, प्री वेडिंग पर बैन
ग्वालियर. माहेश्वरी समाज का उत्पत्ति दिवस महेश नवमी 29 मई सोमवार ज्येष्ठ शुक्ल नवमी को मनाया जाएगा। इस दिन भगवान महेश की आराधना की जाती है। भगवान महेश के उपासक माहेश्वरी समाज की यदि बात की जाए तो एक ही बात निकलकर सामने आती है और वह यह है कि इस समाज ने अपनी जीवटता व इनोवेशन से आगे बढऩे के साथ-साथ शिक्षा, चिकित्सा व पुण्य कार्यों की मिसाल कायम की। जो अर्जन किया उसे समाज को लौटानेे की भावना भी कायम है। हर साल महेश नवमी पर जूठन नहीं छोडऩे की जो पहल की गई उसे अब पूरा देश फॉलो कर रहा है। साथ ही प्री-वेडिंग पर बैन लगाने की बात समाज के लोगों को इतनी अच्छी लगी है कि अब अन्य समाज भी इसे अपना रहे हैं। अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा समाज का प्रतिनिधि संगठन है जो पूरे देश में समाजहित में सामाजिक चेतना के कार्य कर रहा है। 132 साल पुराने इस समाज संगठन ने अब तक देश में पद्मविभूषण, जस्टिस, विधायक, सिविल सर्विसेज, उद्योग जगत, सीए के अलावा सेना और मॉडलिंग-एक्टिंग में देश में परचम फहराया है। राष्ट्र के प्रति समाज ने विशेष योगदान दिया है। हॉस्टल, स्कूल-कॉलेज, धर्मशालाएं, अस्पताल आदि के निर्माण करवाए।
प्री-वेडिंग शूट पर बैन
2019 में प्री-वैडिंग शूट बैन किया। इसे संस्कार, परंपरा से जोडक़र धन की बर्बादी रोकने का भी आधार बनाया। अन्य समाज भी अपना रहे हैं।
घर का सपना
महाधिवेशन में समाज ने 10 हजार लोगों के घर बनाने का सपना साकार करने का संकल्प लिया था। पीएम आवास योजना में किस्तें भी भर रहे हैं।
अन्न का एक-एक दाना कीमती
अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के निर्वतमान सभापति श्याम सोनी ने बताया कि अन्न का एक-एक दाना कीमती है। इसकी बर्बादी रोककर कई लोगों का हम पेट भर सकते हैं। इसी भावना से समाज की ओर से चलाया गया जूठन नहीं छोडऩे का संकल्प आज पूरा देश फॉलो कर रहा है।
इंश्योरेंस
समाज के 19 हजार लोगों का एक्सीडेंटल और प्रीमियम इंश्योरेंस किया जा चुका है। 3 लाख तक की प्रीमियम समाज खुद अदा कर रहा है।
लोन
2000 से 2023 के बीच देश में 6,800 परिवारों को लोन दिया। 20 हजार से लेकर 3 लाख रुपए तक के 55 करोड़ रुपए लोन के रूप में बांटे जा चुके हैं।
भगवान महेश का रुद्राभिषेक के साथ निकलेगी प्रभात फेरी
माहेश्वरी समाज के उत्पत्ति दिवस पर 29 मई सोमवार को पंचायत माहेश्वरी डीडवाना साथ की ओर से डीडवाना ओली स्थित बालाजी मंदिर में नर्मदेश्वर महादेव पर सुबह 9 बजे भगवान महेश का रुद्राभिषेक पूर्ण विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ किया जाएगा। तत्पश्चात दोपहर 12 बजे आरती उपरांत ठंडाई एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा। वहीं इसी दिन माहेश्वरी समाज-बिरला नगर की ओर से सुबह 6.30 बजे काशीराम की धर्मशाला, लोहामंडी से प्रभात फेरी निकाली जाएगी। ये प्रभात फेरी लोहामंडी, ग्वालियर, हजीरा होते हुए तानसेन नगर शिव शक्ति मंदिर पर प्रसाद वितरण के साथ संपन्न होगी।
जल्द दो नए अभियान शुरू करेंगे
हमारे लिए राष्ट्र, समाज और परिवार सभी सर्वोपरि हैंं। यही कारण है कि समाज के लोगों के लाभार्थ कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। प्री-वेडिंग शूट और जूठन नहीं छोडऩे की पहल को दूसरे समाज भी फोलो कर रहे हैं। आने वाले दिनों में भी माहेश्वरी समाज टूटते दांपत्य जीवन को संवारने और बेटी का जन्म उत्सव के रूप में मनाने को लेकर अभियान शुरू करने वाला है।
- संदीप काबरा, नवनिर्वाचित सभापति, अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा
Published on:
28 May 2023 11:10 pm

बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
