17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जियोलॉजी में हैं कॅरियर अपॉच्र्युनिटीज, स्कूल लेवल से समझें स्टूडेंट्स

जेयू के अर्थ साइंस विभाग में हुए व्याख्यान में एक्सपर्ट ने कहा

less than 1 minute read
Google source verification
जियोलॉजी में हैं कॅरियर अपॉच्र्युनिटीज, स्कूल लेवल से समझें स्टूडेंट्स

जियोलॉजी में हैं कॅरियर अपॉच्र्युनिटीज, स्कूल लेवल से समझें स्टूडेंट्स

जियोलॉजी में काफ ी स्कोप है, लेकिन लोगों को इसकी जानकारी नहीं है। इस संबंध में कई कदम उठाने की जरूरत है। इस विषय को स्कूल लेवल से शुरू किया जाना चाहिए, ताकि स्कूल लेवल पर ही बच्चे इस विषय से आसानी से परिचित हो सकें। इसके लिए सरकार को प्रपोजल भेजा गया हे। यह बात भोपाल से आए जियोलॉजी सर्वे ऑफ इंडिया के डायरेक्टर एस सरकार ने कही। वह जीवाजी यूनिवर्सिटी के अर्थ साइंस विभाग में हुए व्याख्यान में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने पॉवर प्वॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से भी विषय संबंधी जानकारी दी। इस अवसर पर जियोलॉजी सर्वे ऑफ इंडिया भोपाल के अधीक्षक संजय वानखेड़े, सीनियर जियॉलोजिस्ट आशीष झा, जेयू के हेड डॉ. एसएन मोहपात्रा, डॉ. यूसी सिंह, डॉ. पीके जैन सहित कई स्टूडेंट्स मौजूद रहे।

स्कूल लेवल में शामिल हो जियोलॉजी
संजय वानखेडे ने कहा कि कई लोग जियोलॉजी और ज्योग्राफ ी को एक ही समझ बैठते हैं। इसका एक कारण यह भी है कि स्कूल लेवल पर ज्योग्रा फी विषय होता है, जियोलॉजी नहीं। बच्चों को इस विषय से रूबरू कराने के लिए जियोलॉजी विषय को आठवीं क्लास से शुरू करने की योजना है। इसके लिए सरकार को प्रपोजल बनाकर भेज दिया गया है।

इन समस्याओं का हल जरूरी
- अभी इस क्षेत्र में स्किल्ड मैन पॉवर की कमी है। इससे डवलपमेंट में परेशानियां आती हैं। यदि इस कमी को दूर करने की जरूरत है।
- कई लोग इस विषय से अंजान हैं। अवेयरनेस प्रोग्राम चलाकर उन्हें जागरूक करने की जरूरत है।
उठाए जाएंगे ये कदम
- बीएससी लेवल पर स्टूडेंट्स को फ ील्ड वर्क कराया जाएगा। साथ ही विषय की प्रैक्टिकल नॉलेज देने के लिए उन्हें लैब की विजिट भी कराई जाएगी।
- इंटर्नशिप प्रोग्राम को शुरू करके स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दी जाएगी।