15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाउसिंग बोर्ड की हजारों संपत्ति नहीं हो पा रहीं फ्री होल्ड, हितग्राही लगा रहे चक्कर

हाउसिंग बोर्ड से प्लॉट और मकान खरीदने वाले हितग्राही अपनी संपत्ति को फ्री होल्ड नहीं करा पा रहे हैं। अभी तक बोर्ड से संपत्ति लेने वाले लोगों को 30 वर्ष की लीज...

2 min read
Google source verification
gwalior housing board

हाउसिंग बोर्ड की हजारों संपत्ति नहीं हो पा रहीं फ्री होल्ड, हितग्राही लगा रहे चक्कर

ग्वालियर. हाउसिंग बोर्ड से प्लॉट और मकान खरीदने वाले हितग्राही अपनी संपत्ति को फ्री होल्ड नहीं करा पा रहे हैं। अभी तक बोर्ड से संपत्ति लेने वाले लोगों को 30 वर्ष की लीज मिलती थी। उसका हितग्राहियों को नवीनीकरण कराना होता था, लेकिन फ्री होल्ड होने के बाद लगातार नवीनीकरण की जरूरत नहीं पड़ती है। इसके बाद वह भूस्वामी बन जाते हैं। ग्वालियर सर्किल में हाउसिंग बोर्ड की लगभग 52 हजार संपत्तियां हैं। इनमें लगभग एक सैकड़ा संपत्तियां अभी तक फ्री होल्ड नहीं हो सकी हैं। इसके चलते हितग्राही हाउङ्क्षसग बोर्ड ऑफिस के चक्कर काट रहे हैं। फ्री होल्ड करने से शासन को लाखों रुपए का राजस्व प्राप्त होगा। लेकिन बोर्ड के संबंधित अधिकारी और बाबू कोई न कोई कागज कम होने की बात कहकर हितग्राहियों की संपत्ति फ्री होल्ड नहीं कर रहे हैं।

यह कॉलोनी है हाउसिंग बोर्ड की
हाउसिंग बोर्ड की दीनदयाल नगर, दर्पण कॉलोनी, माधव नगर, तानसेन नगर, माधव एनक्लेव, नजर बाग मार्केट, ललितपुर कॉलोनी, राजीव प्लाजा है। हाउसिंग बोर्ड के कई प्रोजेक्ट इन दिनों शुरू हुए हैं।


दो साल से चक्कर लगा रहे हैं
लीज का पैसा हमसे ज्यादा ले लिया है। आवेदन के साथ अपने सभी कागजात जमा कर दिए हैं, लेकिन दो साल से चक्कर ही लगा रहे हैं। अब रिकॉर्ड नहीं मिल रहा है।
केसा ङ्क्षसहदीनदयाल नगर

हितग्राही नहीं आ रहे
फ्री- होल्ड कराने के लिए हितग्राही नहीं आ रहे हैं। छह महीने में लगभग छह- सात लोग मेरे पास हैं। अगर किसी को कोई परेशानी आ रही है तो मुझसे मिलकर उसका समाधान करा सकते हैं।
एनबी अहिरवार, डिप्टी कमिश्नर हाउसिंग बोर्ड


74 साल की उम्र में लगा रहे चक्कर
हाउसिंग बोर्ड में फ्री होल्ड के लिए आवेदन दिया है। मेरी 74 साल की उम्र है, इसलिए ज्यादा चक्कर ऑफिस के नहीं काट सकता हूं। अगर फ्री होल्ड हो जाए तो बार-बार के चक्कर लगाने से बच सकता हूं।
डीके पाठक, माधव नगर