18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

72 घंटे में तिघरा में बढ़ा 41 दिन का पानी, सिर्फ 7 फीट खाली

अभी तिघरा डैम में भरा है 732 फीट पानी

2 min read
Google source verification
72 घंटे में तिघरा में बढ़ा 41 दिन का पानी, सिर्फ 7 फीट खाली

72 घंटे में तिघरा में बढ़ा 41 दिन का पानी, सिर्फ 7 फीट खाली

ग्वालियर। शहर की प्यास बुझाने वाले तिघरा डैम के कैचमेंट एरिया में बारिश होने से बीते 72 घंटे में 41 दिन यानी एक महीने से अधिक का पानी बढ़ गया है। यह जल संसाधान, नगर निगम व शहरवासियों के लिए खुशी की बात है। तिघरा में रविवार शाम तक 732.10 फीट यानी 2860 एमसीएफटी पानी है और वह फुल भरने सिर्फ 7 फीट दूर है। जबकि तीन दिन पूर्व 728 फीट यानी 2273 एमसीएफटी पानी था। लेकिन तीन दिन से तिघरा डैम के कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश होने से डैम में 587 एमसीएफटी पानी बढ़ गया है।

अभी तिघरा से हर दिन 13 एमसीएफटी पानी शहर में सप्लाई के लिए और एक एमसीएफटी पानी लीकेज व वाष्पीकरण में बर्बाद हो जाता है। चुकि अभी गर्मी इतनी तेज नहीं है, लेकिन तिघरा में बड़े-बड़े लीकेज होने से हर दिन एक एमसीएफटी पानी की बर्बादी हो रही है। तिघरा में 41 दिन का पानी बढऩे से अधिकारियों को उम्मीद है कि यदि ऐसी ही बारिश हुई तो 10 दिन में तिघरा लबालब हो सकता है।

बता दें बारिश नहीं होने से तिघरा के गिरते जल स्तर को देखते हुए जल संसाधन विभाग ने दो बार पीएचई को पत्र लिखकर एक दिन छोडकऱ शहर में पानी सप्लाई किए जाने का सुझाव दिया था और पीएचई की ओर से भी इसका प्रस्ताव बनाकर आयुक्त की ओर भेजे जाने की बात कही थी। हालांकि आयुक्त को उम्मीद थी कि शहर में बारिश होगी, इसलिए उन्होंने एक दिन पानी छोडकऱ सप्लाई के आदेश पीएचई को नहीं दिए। हालांकि तिघरा में कम पानी को देखते हुए जलसंसाधान विभाग ने पेहसारी डैम से 800 एमसीएफटी पानी छोड़ दिया था और कुछ पानी तिघरा में पहुंचने भी लगा था।

फैक्ट फाइल
तिघरा की भरने की क्षमता - 740 फीट
तिघरा भरा जाता है-739 फीट
वर्तमान में पानी- 732 फीट
डैड वाटर -500 एमसीएफटी
प्रतिदिन सप्लाई-13 एफसीएफटी
जल स्तर प्रतिशत में -62 प्रतिशत

तिघरा में ऐसे बढ़ा पानी
6 सितंबर को 728.65 फीट
7 सितंबर को 728.70 फीट
8 सितंबर को 728.80 फीट
9 सितंबर को 730.25 फीट
10 सितंबर को 732.10 फीट

"तिघरा डैम के कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश होने से तिघरा में बीते 72 घंटे में काफी तेजी से पानी बढ़ा है। अभी तक 40 दिन से अधिक का पानी तिघरा में बढ़ चुका है। यदि ऐसी ही बारिश रही तो 10 दिन के अंदर तिघरा लबालब हो जाएगा।"
यादवेंद्र शर्मा, एसडीओ तिघराबांध जलसंसाधान विभाग