ग्वालियर

दलाल के साथ मिलकर फर्जीबाड़ा चार सौ बीसी का मामला दर्ज

जांच के बाद दलाल सहित तीन लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ

less than 1 minute read
दलाल के साथ मिलकर फर्जीबाड़ा चार सौ बीसी का मामला दर्ज

ग्वालियर। ऑटो बेचने के बाद उसी गाड़ी से एक्सीडेंट हो गया। लेकिन दलाल ने सेल लेटर मिलने के बाद भी गाड़ी ट्रांसफर नहीं कराई। यह बात गाड़ी बेचने वाले से भी छिपाई। जब उसके बाद ५० लाख रुपए की क्षतिपूर्ति का नोटिस आया तो वह दंग रह गया। क्योकि वह तो गाड़ी बेच चुका था। जांच के बाद दलाल सहित तीन लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ। पुलिस के मुताबिक बामौर निवासी महेन्द्र गुर्जर के पास एक ऑटो था। उन्होंने ऑटो को बेच दिया। जिसे बेचा उसे सेल लेटर भी दे दिया। लेकिन उसने ऑटो अपने नाम नहीं कराया। उसने तीसरे को बेच दिया। उसी ऑटो से एक एक्सीडेंट में एक की मौत हो गई। मामला कोर्ट पहुंचा तो महेन्द्र को मृतक के परिजनों को लाखों रुपए क्षतिपूर्ति देने के आदेश हुए। जब महेन्द्र पर नोटिस आया तो वह दंग रह गया। क्योंकि वह तो ऑटो बेच चुका था। उसने कोर्ट को पूरी बात बिताई। जांच हुई तो महेन्द्र की बात सही निकली। मालूम चला कि दलाल के साथ मिलकर फर्जीवाड़ा हुआ है। इसके बाद बहेाड़ापुर थाना पुलिस ने महेन्द्र की शिकायत पर सुभाष जैन, योगेश उर्फ लल्ला और सुमन तोमर पर मामला दर्ज हुआ है।

Published on:
15 Dec 2019 11:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर