27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महंगाई की मार, तुअर दाल 10 रुपए किलो महंगी, शक्कर-देसी घी के दाम भी बढ़े

10 दिन में कई चीजों के दाम चढ़े, देसी घी का टिन 250 रुपए महंगा , सब्जियां भी दिखा रहीं तेवर

less than 1 minute read
Google source verification
picxy_px165720.jpg

Toor dal

ग्वालियर। त्योहारी सीजन की शुरूआत होने को है, उससे पहले ही खाद्य सामग्रियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। पिछले दस दिनों में तुअर दाल में 10 रुपए किलो, शक्कर में 2 रुपए किलो, चावल में 5 रुपए किलो, रवा-मैदा और पोहा में 10 रुपए किलो का उछाल आ गया है। देसी घी का टिन भी 250 रुपए तेज हो गया है। इधर सब्जियां भी तेवर दिखा रही हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि त्योहारी सीजन में आमजन की परेशानियां बढ़ने वाली हैं। खेरिज किराना व्यवसायी संघ के अध्यक्ष दिलीप खंडेलवाल के मुताबिक त्योहारी मांग निकलते ही दामों में उछाल आने लगा है।

कंपनियां लगातार बढ़ा रहीं देसी घी के दाम

देसी घी कारोबारी अश्विनी कुमार सोमानी ने बताया कि पिछले सात दिन में ही देसी घी टिन के दाम में 200-250 रुपए की तेजी आ चुकी है। बाजार में कंपनियों के रेट ऊंचे हैं, लेकिन अभी स्टॉक का माल ही बिक रहा है। दूध पाउडर भी 260 रुपए किलो से बढ़कऱ 340 रुपए किलो पर जा पहुंचे हैं। कंपनियों के पास दूध की कमी होने और त्योहारी मांग निकलने के कारण देसी घी टिन के दाम लगातार बढऩा बताया जा रहा है। आगे इसमें और भी उछाल आ सकता है।

मौसम में उतार-चढ़ाव से सब्जियां हो रही महंगी

छत्री मंडी में सब्जी बेचने वाले आशु बाथम और रवि घनघोरिया ने बताया कि बारिश के मौसम के कारण रोजाना दाम ऊपर-नीचे हो रहे हैं। शनिवार को यहां टिंडा 80 रुपए, धनिया 150 रुपए, करेला 60 रुपए, शिमला मिर्च 80 रुपए, पत्तागोभी 50 रुपए, फूलगोभी 70 रुपए, बैंगन 40 रुपए, भिंडी 30 रुपए किलो बिक गए। वहीं ठेलों पर सब्जियों के दाम और भी अधिक हैं।