
जंगल में खो जाएं तो अपनाएं ये दो तरीके,टीम पहुंच जाएगी आपके पास
ग्वालियर। यदि आप जंगल में खो जाएं तो मदद के लिए मोबाइल का जीपीएस ऑन करें और यदि मोबाइल न हो तो आग जलाएं। यह सीख नव वनारक्षकों को वन विभाग द्वारा दी जा रही ट्रेनिंग के दौरान मंगलवार को अमोला के जंगलों में दी गई। एडवेंचर इंस्ट्रक्टर साबिर खान ने वन आरक्षकों को बताया कि आपकी ड्यूटी के दौरान कई बार ऐसे हालात निर्मित हो जाते हैं कि आप जंगल में रास्ता भटक जाते हो या किसी रेस्क्यू के दौरान कहीं फंस जाते हो।
ऐसे हालातों में यदि आपके पास मोबाइल है तो आप मदद लेेने के लिए अपने मोबाइल का जीपीएस ऑन कर लें, ताकि आपका विभाग और पुलिस आपको आपकी लोकेशन के आधार पर मदद दे सके।
यदि आपके पास मोबाइल नहीं हैं तो आप आसपास से कुछ कचरा एकत्रित कर उसमें आग लगा लें। ऐसे में आपको ढूंढने निकली टीम आप तक पहुंच जाएगी।
उन्हें ट्रेनिंग कैंप के दौरान यह भी बताया गया कि इस दौरान आपके पास पीने का पानी खत्म हो जाता है तो आप जंगल में उगी घांस पर अलसुबह पडऩे वाली ओस की बूदों से अपने पास मौजूद कपड़े को गीला कर अपना कंठ तर कर सकते हो और पानी इक_ा भी किया जा सकता है।
उन्हें यह भी बताया कि किन कंदमूलों को खाकर वह अपनी भूख मिटा सकते हैं। रात में जंगल में फंस जाने पर उन्हें पेड़ पर किस तरह अपना बसेरा बनाना यह भी प्रशिक्षण के जदौरान बताया गया। ट्रेनिंग के दौरान नव वन आरक्षकों को कीचड़,कुएं में फंसे एनीमल का रेस्क्यू,रिवर क्रॉसिंग व एनीमल को रिविर क्रॉसिंग कराने के तरीके भी बताए गए।
Updated on:
08 Aug 2018 05:14 pm
Published on:
08 Aug 2018 04:42 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
