17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोते हुए मां बोली-बेटा तू तो स्कूल गया था, फिर चुप क्यों है, हर आंख में थे आंसू

स्कूल जाने निकले दो भाइयों पर गिरा पिलर

2 min read
Google source verification
two brothers died in accident at madhya pradesh

रोते हुए मां बोली-बेटा तू तो स्कूल गया था, फिर चुप क्यों है, हर आंख में थे आंसू

ग्वालियर। जिले की नरवर तहसील में लखना तालाब के पास स्थित मैन रोड किनारे स्थित बाउंड्री के गेट पर झूला झूलते समय पिलर सुबह स्कूल जाने के लिए निकले दो बच्चों पर गिर गया। इस हादसे में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि दूसरा मामूली रूप से घायल हो गया। दोनों बच्चे सगे भाई हैं। नरवर के वार्ड क्रमांक-11 में लखना तालाब निवासी अशोक कुशवाह के दो बेटे राजा (7) व मान सिंह (5) शासकीय प्राथमिक विद्यालय में पढ़ते हैं। बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे बच्चे घर से स्कूल जाने के लिए निकले।

GF ने शादी से किया इंकार तो सुसाइड करने पहुंचा प्रेमी,फिर हुआ यह हाल

इनके घर व स्कूल के बीच में मनोज माहेश्वरी (पूर्व नपं अध्यक्ष) की बाउंड्री है, जिसमें एक गेट लगा है, जो अक्सर खुला रहता है। हर रोज बच्चे स्कूल आते-जाते समय इस गेट पर खड़े होकर झूला झूलते थे। बुधवार सुबह भी यह दोनों भाई उस गेट के दोनों हिस्सों में खड़े होकर जब झूल रहे थे, तभी गेट के एक हिस्से का पिलर उखड़ जाने से पूरा गेट ही उखड़ कर गिर गया।

गजब है एमपी : सुरक्षा के लिए तैनात था आरक्षक, मौका मिलते ही खुद ही कर दी स्टाफ की मारपीट

पिलर के नीचे राजा आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गेट के नीचे मानसिंह आया, जिससे वो मामूली रूप से घायल हो गया। वहां मौजूद लोगों ने बच्चों को नरवर अस्पताल पहुंचाया। जहां राजा को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया,जबकि मानसिंह की मरहम पट्टी करके घर रवाना कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया।

VIDEO : आरक्षक ने अस्पताल स्टाफ से की मारपीट

बेटा तू तो स्कूल गया था
अशोक कुशवाह के दोनों बेटे बुधवार को जब घर से स्कूल जाने के लिए निकले थे तो उनकी मां ने तैयार करके भेजा था। पिलर गिरने से हुई एक बेटे की मौत के बाद जब उसकी लाश घर पर आई तो मां उससे लिपटकर बिलखते हुए बोली कि मेरे लाल, मैंने तो तुझे हंसते-खेलते स्कूल भेजा था, तू अब क्यों चुप हो गया। मृत राजा दूसरी कक्षा में पढ़ता था।

VIDEO : सिपाही ने अस्पताल स्टाफ को पीटा, बोला-गोली मार दूंगा

दो बालिकाएं भीं थीं वहां, बच गई
कुशवाह परिवार के घर से स्कूल की दूरी लगभग एक किमी है। राजा व मानसिंह के अलावा परिवार की दो छोटी बेटियां भी स्कूल जाने के लिए साथ घर से निकलीं थीं। पहले दोनों भाई गेट के पटों को झूला बनाकर उस पर झूल रहे थे, तो दोनों बच्चियां दूर खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहीं थीं। इसी बीच यह हादसा हो गया