8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो किमी लंबी सड़क पर अंडर ग्राउंड नहीं हो सकी बिजली सप्लाई लाइन

शहर में बिजली सप्लाई लाइन को अंडरग्राउंड कराए जाने को लेकर करीब दो साल पहले पायलेट प्रोजेक्ट में थीम रोड को शामिल किया गया था। यह प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी ने तैयार किया था और बिजली सप्लाई लाइन को अंडर ग्राउंड कराए जाने की मॉनिटरिंग मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को करनी थी। यह काम अब अधर में लटक गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Two years ago, Theme Road was included in the pilot project

Two years ago, Theme Road was included in the pilot project

ग्वालियर. नवंबर २०१७ में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जीवाजी क्लब से मांढरे की माता और अचलेश्वर मंदिर से इंदरगंज तक की सड़क की बिजली सप्लाई अंडर ग्राउंड कराए जाने का प्रोजेक्ट तैयार किया गया था। इस प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग कराए जाने को लेकर बिजली कंपनी के तत्कालीन उप महाप्रबंधक मनीष गौतम ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ पूरी सड़क का निरीक्षण किया था। इस प्रोजेक्ट पर करीब १९ करोड़ रुपए खर्च किए जाने थे। दो किलोमीटर लंबी सड़क पर पांच सौ बिजली कनेक्शन थे। दो से तीन जगह ट्रांसफार्मर भी रखे जाने थे। इस काम को डेढ़ साल में पूरा कराए जाने का प्लान तैयार किया गया था। यह प्लान स्मार्ट सिटी अफसरों के उदासीन रवैये की वजह से फेल हो गया। निर्माण एजेंसियों ने नहीं दिखाई रुचिइस वर्क को लेकर टेंडर निकाले गए। टेंडर निकाले जाने के बाद तीन एजेंसियों ने मुख्यत: रुचि दिखाई। इसके बाद निर्माण एजेंसी भी धीरे-धीरे पीछे होती गई। इसके बाद यह मामला अटक गया। इसे पुन: टेंडर कराए जाने के लिए भी फाइल चली, अंडर ग्राउंड प्रोजेक्ट को पहले ही फेस में फेल होता देख रोक दिया गया और इसे स्मार्ट रोड प्लान में शामिल होने की बात कही जा रही है।

वर्जन

अंडर ग्राउंट बिजली सप्लाई लाइन प्रोजेक्ट में निर्माण एजेंसियों ने रुचि नहीं दिखाई। इस वजह से इसे दूसरे फेस में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल कर लिया गया है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की टेंडर प्रक्रिया हो चुकी है।

बलवीर सिंह सिकरवार, प्रोजेक्ट प्रभारी, स्मार्ट सिटी कंपनी