29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीजा ने पत्नी की बहन को किया बदनाम, अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, देंखे

पीडि़ता की शिकायत पर जीजा के खिलाफ हुई एफआईआर.........

2 min read
Google source verification
unappropriated picture on social media uploaded of girl

जीजा ने पत्नी की बहन को किया बदनाम, अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, देंखे

ग्वालियर .पत्नी से झगड़ा होने पर जीजा ने पत्नी की बहन को प्रेम जाल में फंसाने का प्रयास किया। सफल न होने पर उसके अश्लील फोटो वाट्सअप और फेसबुक पर डाल दिए। नाबालिग को पता चला तो उसने अपने माता-पिता को बताया। रविवार को पीडि़ता थाने पहुंची और जीजा पर एफआइआर कराई। पुलिस के मुताबिक पीडि़ता जनकगंज इलाके में रहती है। उसके जीजा और बहन के बीच कुछ महीनों से विवाद चल रहा है। इसी बीच जीजा उसे मैसेज भेजने लगा। उसे अपने प्रेम जाल में फंसाने का प्रयास किया।

लेकिन पीडि़ता ने एक दिन जीजा की फटकार लगा। इसके बाद जीजा ने उसके कुछ अश्लील फोटो फेसबुक और वाट्सअप पर डाल दिए। रिश्तेदारों ने देखा तो उसे बताया। उसने जीजा से कहा तो उसे धमकाया कि थाने रिपोर्ट करने गई तो उसे जान से मार देगा। कुछ दिन तो पीडि़ता धमकी से डरती रही। लेकिन बाद में हिम्मत कर माता-पिता को जीजा की करतूत बताई। परिजन रविवार को पीडि़ता को लेकर जनकगंज थाने पहुंचे। टीआई को पूरा मामला बताया। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर छेडख़ानी, पास्को एक्ट अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

बहनों के साथ धोखा, पिता की जमीन पर टॉवर लगाकर किराया पचाया
ग्वालियर। पिता की दी हुई जमीन पर एक बहन ने दो बहनों की सहमति के बिना मोबाइल टॉवर लगवा दिया। यही नहीं हर महीने का उसका किराया भी वसूल करते रहे। दोनों बहनों को पता चला तो तीसरी बहन से अपना हिस्सा मांगा, लेकिन उसने मना कर दिया। परेशान होकर वह थाने गई और मामला दर्ज कराया। पुलिस के मुताबिक छतरपुर निवासी निधि पत्नी संजय भटनागर के साथ धोखाधड़ी हुई है। निधि ने पुलिस को बताया कि वह तीन बहनें है। पिता की मौत के बाद उनके हिस्से की कुछ जमीन तीनों बहनों के हिस्से में आई थी। लेकिन उसकी बहन मोहित ने उसकी बिना सहमति के उक्त जमीन पर एक कंपनी का मोबाइल टॉवर लगवा दिया। उस टॉवर लगवाने के एवज में हर महीने का 12 हजार से ज्यादा किराया वर्ष 2012 से 2017 तक वसूलते रहे। लेकिन उसे और उसकी दूसरी बहन को किराए का एक पैसा नहीं दिया। उक्त टॉवर के बारे में उसे पता चला तो मोहित से अपना हिस्सा मंागा। लेकिन उसने पैसे देने से इंकार कर दिया। तंग आकर निधि ने मोहित, नीरज श्रीवास्तव, अशीष और राजेश परमार पर चार सौ बीसी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया।

Story Loader