ग्वालियर। मंगलवार की शाम को यूपीएससी-2015 का फायनल रिज्लट घोषित किया गया हैं। जिसमें ग्वालियर शहर के स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है। यूपीएससी-प्री का एग्जाम 23 अगस्त 2015 को हुआ था। यूपीएससी के मेंस एग्जाम 18 दिसंबर 2015 तक हुए थे। पूरे भारत से इस परीक्षा में 1078 स्टूडेट्स शामिल हुऐ थे। मध्यप्रदेश के कुल 13 स्टूडेंट्स का सिलेक्सन यूपीएससी 2015 में हुआ है। जिनमें से 3 तीन होनहार ग्वालियर के हैं। ग्वालियर शहर के अंकित खण्डेलवाल, उत्कर्ष मिश्रा व श्रीलेखा श्रोत्रीय का सेलेक्शन हुआ है।