8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Vande Bharat Train: खजुराहो से कल से दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, यहां जाने कितना देना होगा किराया

Khajuraho-Nizamuddin Vande Bharat Train Fare: खजुराहो-निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस शुक्रवार से खजुराहो से नियमित रूप से दौड़ेगी। 12 मार्च को पीएम मोदी ने वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर इसे शुरु किया था। यहां जानें वंदे भारत में एग्जीक्युटिव से लेकर चेयर कार पर सफर के लिए कितना किराया चुकाना होगा...

2 min read
Google source verification
vande_bharat_train_khajuraho_nizamuddin_complete_time_schedule_fare.jpg

Khajuraho-Nizamuddin Vande Bharat Train Fare: खजुराहो से निजामुद्दीन के बीच चलने वाली वंदे भारत (Vande Bharat Train) 15 मार्च से सप्ताह में छह दिन चलेगी। रेलवे ने इसका किराया तय कर दिया है। इसके तहत खजुराहो से निजामुद्दीन का (Khajuraho Nizamuddin Vande Bharat) एग्जीक्युटिव क्लास का किराया (Fare) 3005 रुपए और चेयरकार का 1610 रुपए रहेगा। वहीं ग्वालियर से खजुराहो का एग्जीक्युटिव क्लास 2095 और चेयरकार का 1205 रुपए लिया जाएगा। बता दें कि सोमवार को ये ट्रेन नहीं चलेगी...

बुधवार को दोपहर दो बजे से रेलवे की वेबसाइड पर टिकट मिलना शुरू हो गए हैं। खजुराहो से निजामुद्दीन तक 12 मार्च को स्पेशल ट्रेन को चलाया गया, जिसमें काफी संख्या में स्कूली बच्चों के साथ अन्य लोगों ने सफर किया। ट्रेन का किराया फ्लैक्सी है। इसलिए कम ज्यादा होता रहेगा।


ग्वालियर से खजुराहो के लिए शुरू हुई वंदे भारत को लेकर यात्रियों में उत्साह है। इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री दो दिन से रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर टिकट के लिए चक्कर काट रहे हैं, लेकिन टिकट नहीं बन पा रहा था।


- हजरत निजामुद्दीन से सुबह 6 बजे ट्रेन रवाना होगी। आगरा कैंट 7.45 बजे , ग्वालियर 9.15 बजे, झांसी सुबह 10.35 बजे, ललितपुर 11.40 बजे पहुंचेगी।

- इन सभी स्टेशनों पर ट्रेन का 5-5 मिनट का स्टाॅपेज रहेगा।

- वहीं टीकमगढ़ दोपहर 12.26 बजे, छतरपुर दोपहर 1.20 बजे पहुंचेगी।

- इन दोनों ही स्टेशन पर ट्रेन दो-दो मिनट के लिए रुकेगी।

- ये ट्रेन दोपहर 2.20 बजे खजुराहो पहुंचेगी। वहीं वापसी में वंदे भारत ट्रेन खजुराहो से दोपहर 2.50 बजे रवाना होगी।

- छतरपुर 3.15 बजे, टीकमगढ़ 4.09 बजे, ललितपुर 5.20 बजे, झांसी शाम 6.30 बजे पहुंचेगी।

- ग्वालियर आने का समय शाम 7.35 बजे तय किया गया है।

- इसके बाद आगरा स्टेशन पर रात 9.05 बजे पहुंचने के बाद पलवल रात 10.35 बजे पहुंचेगी।

- हजरत निजामुद्दीन पहुंचने का समय रात 11.10 बजे रहेगा।

ये भी पढ़ें :Sainik Schools : सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए कब निकलेगा फॉर्म, जानें कैसे मिलता है दाखिला
ये भी पढ़ें : High Court : जज के सामने सरकारी वकील नहीं पढ़ पा रहे थे अंग्रेजी, कोर्ट दिए तुरंत हटाने के आदेश