
1.17 लाख लोगों के पास नहीं पहुंचे वोटर कार्ड, क्योंकि वेंडर ने प्रिंट नहीं किए
ग्वालियर. जिले में मतदाताओं को वोटर कार्ड पहुंचाने का काम सुस्त गति से चल रहा है, जिन्होंने अपने वोटर कार्ड में परिर्तन कराया और सूची में नया नाम जुड़ा, उन्हें अपने वोटर कार्ड का लंबे समय से इंतजार है, लेकिन अब तक कार्ड नहीं पहुंचे हैं। विधानसभा चुनाव की तारीख भी नजदीक आ गई है। जिले में 1 लाख 17 हजार 929 मतदताओं को अपने वोटर कार्ड का इंतजार है। वेंडर ने अभी तक इनके वोटर कार्ड प्रिटिंग के लिए डालउलोड नहीं किए। जिस गति से वोडर कार्ड आ रहे हैं, उस हिसाब से चुनाव की तारीख तक लोगों पर वोटर कार्ड पहुंचने की संभावना नहीं है। उन्हें दूसरे पहचान पत्र से वोट डालना पड़ेगा।
दरअसल जनवरी 2023 से मतदाता सूची में सुधार का कार्य शुरू हो गया था। दो चरणों में सुधार कार्य पूरा किया गया। जिनकी दावे आपत्तियों का निराकरण हो गया, उनके वोटर कार्ड प्रकाशन की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। नौ महीने के भीतर 21 हजार मतदाताओं के पास ही वोटर कार्ड पहुंचे हैं।
पोस्ट से आएगा वोटर कार्ड
- वोटर कार्ड प्रिंट होने के बाद पोस्ट के माध्यम से मतदाता के घर पहुंचेगा। पोस्ट के माध्यम से पहुंचने में भी मतदाता के पास समय लगेगा।
- इस बार जो वोटर पर्ची मिल रही है, उससे वोट नहीं डाल सकेंगे। क्योंकि उस पर फोटो नहीं है। सिर्फ मतदान केंद्र की जानकारी रहेगी।
- व्यक्ति के जो दूसरे पहचान पत्र है, उससे वोट डाल सकता है।
जिले की छह विधानसभा में लंबित वोटर कार्ड की स्थिति
विधानसभा लंबित कार्ड
ग्वालियर ग्रामीण 18598
ग्वालियर 23042
ग्वालियर पूर्व 21135
ग्वालियर दक्षिण 22242
भितरवार 18415
डबरा 14511
- वोटर कार्ड आना शुरू हो गए हैं। डाक के माध्यम से मतदाताओं को भेजना शुरू कर दिया है। 20 दिन के भीतर अधिकतर मतदाताओं को पास उनके वोटर कार्ड पहुंच जाएंगे।
एलके पांडे, उप निर्वाचन अधिकारी
Published on:
11 Oct 2023 11:09 am

बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
