
Emergency movie ticket
Emergency movie ticket booking: आज अगर आप मूवी देखने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। आज कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित मूवी इमरजेंसी के साथ अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन की मूवी आजाद रिलीज हो चुकी है।
खास बात यह है कि पिछले हफ्ते जहां दर्शकों ने मल्टीप्लेक्स में सोनू सूद की मूवी फतेह का मजा सिर्फ 99 रुपए में लिया था, वहीं आज इमरजेंसी के साथ आजाद का मूवी का लुत्फ भी शहर के मल्टीप्लेक्सेज में दर्शक सिर्फ 110 और 112 रुपए में ले पाएंगे। जी हां आपको मूवी देखने के लिए मात्र 110 रुपए खर्च करने होंगे।
कंगना रनौत की मूवी इमरजेंसी पिछले साल 6 सितंबर को प्रदर्शित होने वाली थी, लेकिन विरोध के बाद इसकी रिलीज टाल दी गई थी। वहीं आजाद मूवी में अजय देवगन, अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी दिखाई देंगे। दोनों ही मूवी अलग-अलग नेचर की हैं, देखना ये है कि दर्शक किसे अधिक पसंद करते हैं।
12:50 PM
03:55 PM
07:00 PM
10:05 PM
Published on:
17 Jan 2025 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
