31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आइटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर में वेस्ट जोन वुमन टेनिस टूर्नामेंट आज से

26 फरवरी तक चलेंगे मैचेज

less than 1 minute read
Google source verification
आइटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर में वेस्ट जोन वुमन टेनिस टूर्नामेंट आज से

आइटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर में वेस्ट जोन वुमन टेनिस टूर्नामेंट आज से

ग्वालियर.

26 फरवरी तक चलेंगे मैचेज, तीन दिवसीय वेस्ट जोन की लगभग 40 यूनिवर्सिटीज की 200 महिला खिलाड़ी दिखाएंगी खेल का हुनर

आइटीएम वेस्ट जोन टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र आदि प्रदेश के लगभग 40 यूनिवर्सिटीज के खिलाड़ी ले रहे भाग

आइटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर में 24 फरवरी से 26 फरवरी तक वेस्ट जोन वुमन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट का उद्घाटन शाम 4 बजे नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल एवं चांसलर रूचि सिंह चौहान की मौजूदगी में होगा। इस वेस्ट जोन टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र आदि प्रदेश के लगभग 40 यूनिवर्सिटीज के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस चैम्पियनशिप की दावेदारी के लिए 200 खिलाड़ी टेनिस कोर्ट में अपना हुनर दिखाएंगे। वेस्ट जोन की इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट का आयोजन पहली बार हो रहा है। इससे पूर्व ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वुमन चैम्पियनशिप का आयोजन जनवरी 2020 में किया गया था। चैम्पियनशिप के लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान कर दिया गया है। कई मैच देर शाम तक भी चलने के आसार रहेंगे इसके लिए आइटीएम के मैदान को दूधिया रोशनी लगाई गई है।


खिलाडिय़ों, कोच व मैनेजर के ठहरने और भोजन की व्यवस्था आइटीएम कैम्पस में ही की गई है। खासकर खिलाडिय़ों की डाइट का ध्यान रखते हुए खानपान की विशेष व्यवस्था की गई है। इसके अलावा उनके स्वास्थ्य और इमरजेंसी के लिए आइटीएम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के अनुभवी एवं प्रशिक्षित डाक्टर्स एवं स्टाफ की विशेष मेडिकल टीम भी तैयार है, जो पूरे समय ग्राउंड और कैम्पस में मौजूद रहेगी।

राज्य 9, 10 11 को होगी। संगीत विवि नाट्य विधा की सभी विधाएं

Story Loader