फाइलेरिया के संक्रमण से प्रभावित दतिया जिले से सटे ग्वालियर जिले की डबरा तहसील के साथ हस्तिनापुर, बरई और भितरवार ब्लॉक के 624 गांव मलेरिया विभाग की निगरानी में है। चयनित गांव में कराए गए सर्वे के बाद डबरा ब्लॉक के देवरा, सेकरा और बड़ी अकबई में फाइलेरिया (हाथी पांव) रोग के तीन संदिग्ध मरीज मिले हैं। संदिग्ध मरीज मिलने के बाद से मलेरिया विभाग में हड़कंप है। जिला मलेरिया अधिकारी ने संदिग्ध मरीज मिलने के बाद खण्ड चिकित्सा अधिकारी डबरा को नाइट ब्लड सर्वे करने के लिए पत्र लिखा है।