17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चलती ट्रेन से कूंद गई ये महिला, फिर हुआ ये हाल की देखने वालों के उड़े होश

मथुरा से मुरैना के लिए स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस में एक वृद्ध महिला बैठ गई। चूंकि स्वर्ण जयंती का मुरैना में स्टॉपेज नहीं हैं।

2 min read
Google source verification
train

मुरैना। मथुरा से मुरैना के लिए स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस में एक वृद्ध महिला बैठ गई। चूंकि स्वर्ण जयंती का मुरैना में स्टॉपेज नहीं हैं। जैसे ही बानमोर में टे्रन धीमी पड़ी तो महिला प्लेटफॉर्म पर कूद पड़ी। इस दौरान वह घायल हो गई। 108 एम्बुलेंस के पायलट वासुदेव परिहार और ईएमटी सत्यभान तोमर ने घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।


जानकारी के अनुसार मुन्नी (65) पत्नी मुन्नालाल भदौरिया निवासी मथुरा अपने मायके अंबाह जा रही थी। वहां उसका भतीजा खत्म हो गया था। वहां फेरा करने जा रही थी। दिल्ली से गलत टे्रन में बैठ गई। स्वर्ण जयंती का मुरैना स्टेशन पर स्टॉपेज नहीं है। मुन्नी उसी टे्रन में बैठ गई। जैसे ही मुरैना स्टेशन निकला तो महिला घबरा गई और बानमोर पर जैसे ही टे्रंन धीमी पड़ी तो महिला प्लेटफॉर्म की तरफ कूद पड़ी। चलती टे्रन से गिरने पर महिला चोटिल हो गई। घटना सुबह पौने ग्यारह बजे की है।


टै्रक्टर कार भिड़ंत, एरीगेशन के तीन कर्मचारी घायल
मुरैना। एमएस रोड पर मुंगावली मंदिर के पास टै्रक्टर ट्रॉली ने कार में टक्कर मार दी। घटना सोमवार की शाम सवा सात बजे की है। दुर्घटना में कार में सवार जल संसाधन विभाग के तीन कर्मचारी घायल हो गए। घायल कर्मचारी रिपोर्ट लिखाने गए तो सिविल लाइन थाना पुलिस ने कहा बागचीनी का मामला है और बागचीनी ने कहा कि सिविल लाइन थाने का मामला है।


जानकारी के अनुसार जल संसाधन विभाग के अमीनों की सबलगढ़ में बैठक थी। उसी बैठक में शामिल होकर कार क्रमांक डीएल 4 सीआर 2956 से अमीन रविन्द्र सिकरवार, मनोज कुमार गुप्ता, सुरेन्द्र ङ्क्षसह यादव मुरैना लौट रहे थे। चालक ने टै्रक्टर को तेजी व लापरवाही से चलाकर मुंगावली मंदिर के पास कार में टक्कर मार दी। जिससे कार में सवार तीनों कर्मचारी घायल हो गए। टै्रक्टर को कर्मचारियों ने पहचान लिया है। टै्रक्टर बरहाने का था, लेकिन दुर्घटना के बाद चालक टै्रक्टर को मौके से भगाकर ले गया।