
शिवपुरी। जिले की दिनारा पुलिस ने विगत दिनो मिली एक युवक की लाश के मामले में जांच के बाद मृतक की पत्नी सहित कुछ अन्य लोगो के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्जकर लिया है।
बताया जा रहा है कि घटना से पूर्व ग्वालियर में रहने वाली युवक की पत्नी ने उसे ग्वालियर बुलाया था। अगले दिन ही पति की लाश पिछोर-दिनारा रोड पर मिली। बताया जा रहा है कि पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर गला दबाकर इस वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक 25-26 जनवरी की रात पिछोर-दिनारा रोड पर रामस्वरूप पुत्र हजरत लोधी की लाश मिली थी। प्रथम दृष्टया ही मामला हत्या का जान पड़ रहा था।
पुलिस ने मर्ग कायम कर जब मामले की जांच की तो पता चला कि रामस्वरूप व उसकी पत्नी सरूपी बाई के बीच कई दिनो से अवैध संबंधों को लेकर विवाद चला आ रहा था। घटना से एक दिन पूर्व रामस्वरूप को उसकी पत्नी ने ग्वालियर बुलाया था। इसके बाद अगले दिन रामस्वरूप की लाश मिली। पुलिस को जांच में कुछ ऐसे तथ्य मिले है जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि पत्नी ने अपने प्रेमी व अन्य लोगो के साथ पति की गला दबाकर हत्या कर दी और लाश को रोड किनारे फैंक दिया। पुलिस ने सभी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है वही आरोपी अभी फरार बताए जा रहे है। पुलिस का कहना है कि आरोपी पत्नी के गिरफ्तार होने के बाद स्थिति और स्पष्ट हो पाएगी। पत्नी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।
मामूली विवाद पर अधेड़ से मारपीट
शिवपुरी। शहर की फिजिकल थाना पुलिस ने जांच के बाद अधेड़ से मारपीट के मामले में एक शिक्षक व उसके पुत्र के खिलाफ मारपीट की धाराओ के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।११ जनवरी को विष्णु मंदिर की टेक पर मंगल सिंह पुत्र रामदुलारे सिकरवार निवासी चित्रगुप्त मंदिर के पास पुरानी शिवपुरी का सिद्धेश्वर कॉलोनी निवासी शिक्षक मुरारी शर्मा व उसके पुत्र रम्बो से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। घटना में दोनो पिता-पुत्र ने मिलकर मंगल सिंह की जमकर मारपीट कर दी। इसमें मंगल सिंह का हाथ फ्रैक्चर हो गया। पुलिस ने मेडीकल रिपोर्ट आने के बाद बीते रोज दोनो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Updated on:
06 Feb 2018 04:00 pm
Published on:
06 Feb 2018 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
