30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP का यह है इकलौता मंदिर जहां मां चंडी के साथ हैं हनुमान जी,यह है इस मंदिर की खासियत

11वीं शताब्दी की मां चंडी के साथ हनुमान प्रतिमा स्थापित है। यह हनुमान मंदिर आस्था का केंद्र है।

2 min read
Google source verification
maa chandi temple

hanuman

ग्वालियर। प्रदेश का इकलौता मंदिर है जहां ११वीं शताब्दी की मां चंडी के साथ हनुमान प्रतिमा स्थापित है। यह हनुमान मंदिर आस्था का केंद्र है। जैन अतिशय क्षेत्र के साथ विश्व प्रसिद्ध ककनमठ जैसे पर्यटन व धार्मिक स्थलों के बीच हनुमान मंदिर लोगों के आस्था का केंद्र बन रहा है। बताया जाता है कि अंचल में मां चंडी के साथ हनुमानजी की प्रतिमा का यह इकलौता और सबसे प्राचीन मंदिर है। हनुमानजी के साथ मां चंडी के एक साथ दर्शन को शुभ माना जाता है।

यह भी पढ़े : विंडो मैन को कार में सवार युवक ने फिल्मी स्टाइल में मारी गोली,लोगों में मची भगदड़,देखें वीडियो

यहां पूजा-अर्चना व दर्शन करने से वैभव के साथ समृद्धि भी बढ़ती है।नवरात्र,हनुमान जयंती,बढ़वा मंगल के अलावा प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को यहां पूजा होती है। मंदिर का निर्माण 50 साल पूर्व तत्कालीन सिहोनिया थाना प्रभारी ने कराया था।

यह भी पढ़े : गजब है MP : स्टे्रचर की जगह चादर पर मरीज को ले जा रहे परिजन,डीएमई ने निरीक्षण में कहा-ऑल इज वेल

माना जाता है कि थाना प्रभारी को स्वप्न में इस प्रतिमा के बारे में जानकारी मिली थी और उसी आधार पर खुदाई करके प्रतिमा निकालकर मंदिर का निर्माण कराया गया। तब पूजा-पाठ का यह सिलसिला निरंतर चला आ रहा है। इस प्रतिमा को आकार हनुमानजी के राम और लक्ष्मण की तलाश में पाताल लोक में अहिरावण के महल में जाने के समय के प्रसंग का है।

यह भी पढ़े : इस जिले के सैंकड़ों परिवारों को जल्द मिलेंगे,कहीं आप तो नहीं इसमें शामिल

यहां मां चंडी को बलि दी जानी थी,लेकिन हनुमानजी ने अपना परिचय देकर भोग लगाने के समय चंडी को अपनी ताकत से नीचे दबा दिया था और स्वयं देवी की जगह बैठकर बाद में राम-लक्ष्मण को अहिरावण की कैद से मुक्त करा लाए। इसीलिए इस मंदिर की मान्यता अधिक है। एक दशक से यहां लोग आपसी सहयोग से अखंड रामायण पाठ भी कर रहे हैं।