
सदस्यों को बताए मंडल को आगे ले जाने के काम
जूनियर चैंबर इंटरनेशनल जेसीआई मंडल 6 का ऑफिसर ट्रेनिंग सेमिनार
ग्वालियर
जूनियर चैंबर इंटरनेशनल जेसीआई मंडल 6 का ऑफिसर ट्रेनिंग सेमिनार एवं जोन गवर्निंग बोर्ड मीटिंग का आयोजन निजी होटल में किया गया। मीटिंग में पायलट फैकल्टी गुलनाज जावेद एवं फैकल्टी चित्रलेखा, अनुपम तिवारी एवं प्रशांत जैन ने मंडल कार्यकारिणी सदस्यों को उनकी जिम्मेदारी के साथ उनके कार्यों को बताया कि किस तरह उन्हें मंडल 6 के नाम को और आगे ले जाना है। इस दौरान अध्यक्ष ने अपने कार्यकाल की रिपोर्ट पेश की, जिसे सभी ने सराहा। इसके साथ ही वर्ष भर किए जाने वाले कार्य की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की, जिसमें मेंबर्स द्वारा सुझाव दिए गए। इसी अवसर पर केशव वैश्य एवं नरेन्द्र अग्रवाल ने मंडल कार्यकारिणी सभा में वर्ष भर होने वाले कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई। कार्यक्रम के अंत में मंडल सचिव मनोज चौरसिया ने आभार प्रदर्शित किया। इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय शर्मा आदि मौजूद थे।
Published on:
31 Dec 2019 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
