मुंबई में कई प्रोडक्शन हाउस हैं, जो सीरियल एवं फिल्में तैयार करते हैं, तो कई समय के साथ कहीं गुम भी हो गए। वे इसलिए क्योंकि उन्होंने सीरियल बनाने की क्वांटिटी पर फोकस किया किसी एक सीरियल की क्वालिटी पर नहीं। बालाजी प्रोडक्शन हाउस ने हमेशा चैनल को बेस्ट से बेस्ट क्वालिटी दी। अपने तय बजट से अधिक इन्वेस्टमेंट किया। यही कारण है कि हर चैनल उसे हाथों हाथ लेता है। यह कहना है बालाजी प्रोडक्शन हाउस के प्रोडक्शन हेड राम अग्निहोत्री का। वह जोधा अकबर में मोतीबाई का रोल प्ले कर चुकी अंकिता चौधरी की शादी में ग्वालियर आए हैं। राम अग्निहोत्री जोधा अकबर, अशोका, वीर शिवाजी, महादेव, शोभा सोमनाथ सहित कई सीरियल लांच कर चुके हैं व राज की एक बात, नागिन आदि सीरियल में टाइटल सांग दे चुके हैं।