13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

COVID-19 in india : तीन बसों से मजदूरों को कटनी के लिए कराया रवाना, लोगों में दहशत

प्रदेश में हर रोज तेज गति से बढ़ रहा है कोरोना वायरस का कहर

2 min read
Google source verification
Workers left for Katni district from three bus in gwalior

COVID-19 in india : तीन बसों से मजदूरों को कटनी के लिए कराया रवाना, लोगों में दहशत

ग्वालियर। देश में तीन मई तक लॉकडाउन चल रहा है। इस दौरान जो जहां था वह वहीं पर फंस गया है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी लोगों से अपील कर कहा कि जो जहां है वह वहीं रहे। लेकिन लोग अब भी नहीं मान रहे हैं और अपने घर की ओर चल पड़े हैं। दूसरे प्रदेशों और अन्य जिलों से मजदूरों का ग्वालियर जिले में आना और जाना लगातार जारी है। अभी तक अरैंज जोन में चल रहे ग्वालियर में लगातार मजदूर आ रहे हैं,साथ ही कई मजदूर यहां से जा भी रहे है। इससे जिले के लोगों में दहशत का महौल है। मंगलवार की रात को कटनी जिले के कई मजदूर ग्वालियर से अपने जिले के लिए रवाना हुए।

कोरोना के कर्मवीर : परिवार से दूर रहकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी निभा रहे फर्ज

ऐसी ही स्थिति आज सुबह उस समय बनी जब हरियाणा के रेवाड़ी से कुछ मजदूर ग्वालियर पहुंचे। इन मजदूरों को तीन बसों के माध्यम से कटनी भेजा गया। बाईपास से डायल हंड्रेड के कर्मचारी तीनों बसों को लेकर सीधे जिला अस्पताल पहुंच गए। बसों में सीटों के अलावा छतों पर भी मजदूर बैठाए गए थे।

Covid-19 Real Heroes : सोशल डिस्टेन्स का पालन कर 25 कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

एकदम से बड़ी संख्या में पहुंचे मजदूरों को देखते ही जिला अस्पताल परिसर में हड़कंप की स्थिति बन गई। बाद में पुलिस ने मजदूरों के संबंध में जानकारी ली और स्वास्थ्य अमले को जानकारी देते हुए मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण कराना प्रारंभ किया गया। बताया जा रहा है कि यह मजदूर कटनी जिले के बिलहरी बरही बाकल रीठी सहित अन्य क्षेत्रों के हैं।

देश-विदेश में शहद की आएगी भारी गिरावट, लॉकडाउन का शहद उत्पादकों और मधुमक्खी पर कहर