18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुसाइड नोट में विष्णु को मौत का जिम्मेदार बताकर बारहवीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाई

सुबह घरवालों की नींद खुली तब घटना पता चली

2 min read
Google source verification
hanging

hanging

ग्वालियर। एक युवक से तंग आकर बारहवीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। फंदे पर लटकने से पहले उसने सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें विष्णु नाम के युवक को मौत का जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक सुरेश नगर निवासी रविन्द्र सिंह रावत की बेटी राशि रावत (१८) का शव रविवार सुबह करीब ८.३० बजे फांसी के फंदे पर लटका मिला। राशी ने बारहवी कक्षा के प्राइवेट फॉर्म भरे थे। शनिवार रात को मां ने खाना खाने के लिए कहा लेकिन राशि ने इंकार कर दिया। मां को लगा भूख नहीं होगी। मां से खाने की मना कर वह अपने कमरे में चली गई। सुबह देर तक नहीं जागी तो घरवाले उसे जगाने कमरे में पहुंचे। अंदर से दरवाजा बंद था। आवाज दी लेकिन जबाव नहीं मिला। फिर खिडक़ी से देखा तो राशि फांसी पर झूल रही थी। हादसे की खबर थाटीपुर थाने को पता चली। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर आ गई। शव को फांसी के फंदे से उतारकर कमरे की तलाशी ली तो सुसाइड नोट मिला।


चार लाइन का सुसाइड नोट लिखा


राशि ने सुसाइड नोट में चार लाइन लिखी है। उसने लिखा कि विष्णु कंसाना मेरी मौत का जिम्मेदार है। विष्णु ने मुझे परेशान किया है। इस कारण मैं सुसाइड कर रही हूं।


दोनों दरवाजे की कुंदी कर ली बंद


कमरे में जाने से पहले ही राशि सुसाइड करने की तय कर चुकी थी। इसलिए कमरे में जाने के बाद उसने दोनों दरवाजों की अंदर से कुंदी बंद कर ली। उसने कुर्सी पर चढक़र पंखे से फंदा बांधकर फांसी लगाई है।


मौत के जिम्मेदार युवक की तलाश


छात्रा ने फांसी लगाई है। कमरे में सुसाइड नोट भी मिला है। उसमें एक युवक को मौत का जिम्मेदार ठहराया है। छात्रा का मोबाइल जब्त कर उस युवक के बारे में पता किया जा रहा है।
रशीद खान, एसआइ थाटीपुर थाना