19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एयरफोर्स में नौकरी बताकर युवक ने रचाई शादी, फिर पत्नी को छोड़ GF के साथ की यह हरकत

policeशहर में रहने वाले एक युवक ने पहले युवती से एयरफोर्स में नौकरी बताकर शादी रचाई।जब शादी के बाद उसका झूठ पकड़ा गया तो उसने पहले पत्नी को प्रताडि़त

2 min read
Google source verification
polcie

young man married to job in air force

ग्वालियर। शहर में रहने वाले एक युवक ने पहले युवती से एयरफोर्स में नौकरी बताकर शादी रचाई।जब शादी के बाद उसका झूठ पकड़ा गया तो उसने पहले पत्नी को प्रताडि़त किया फिर घर से निकाल दिया। पत्नी ने इसकी शिकायत मंगलवार को जनसुनवाई में की और पति पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। पत्नी का आरोप है कि पति के दूसरी महिला से संबंध हैं। उसके चक्कर में पति पर 40 लाख का कर्जा भी हो गया है।

यह खबर भी पढ़ें: शादी के छह माह बाद दोस्तों के साथ भाग गई युवती,पति ने सुनाई आपबीती

पति की प्रताडऩा से परेशान होकर वह मायके रहने को मजबूर हो रही है। शहर के गालव नगर बहोड़ापुर निवासी मोनिका जोशी ने बताया वर्ष २००७ में प्रशांत जोशी से उनकी शादी हुई थी। शादी से पहले प्रशांत के घरवालों ने बताया वह एयरफोर्स में नौकरी करता है। लेकिन शादी के बाद पता चला नौकरी के बारे में झूठ बोला गया था। पूछने पर कहा जाता वीआरएस ले लिया है।

यह खबर भी पढ़ें: बुंदेलखंड एक्सप्रेस में मिला लावारिस बैग,ट्रेन में मची ऐसी हड़कंप

कुछ दिन बाद शादी में पिताजी ने जो सामान दिया उसे प्रशांत बेचने लगा। इसी बीच एक महिला से उसके संबंध भी हो गए। उस महिला का खर्च चलाने के चक्कर में 40 लाख का कर्जा कर लिया। विरोध करने पर महिला से मारपीट की और मायके से रुपए लाने के लिए कहा गया। जब महिला ने मना किया तो उसने उसे घर से बाहर निकाल दिया। अब महिला ने पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई।

यह खबर भी पढ़ें: शराबमुक्ति को लेकर यहां हुआ महायज्ञ, शराब को लेकर इन संत की ये बात सुनकर छोड़ देंगे शराब

आए दिन करता है मारपीट
महिला ने बताया कि शादी के बाद से ही पति द्वारा आए दिन मारपीट की जाने लगी। जिसका विरोध करने पर वह मारपीट करता और घर से निकाल देने की धमकी भी देता था। साथ ही उसके एक महिला से भी संबंध है। जिसके चलते पति पर ४० लाख का कर्ज हो चुका है।