28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीएसपी ने फोन कर बोला अरे यहां तो किसी की बॉडी पड़ी है, घर से लापता था मृतक

बारह दिन से लापता युवक का शव नाले में मिला, हत्या की आशंका

2 min read
Google source verification
youth dead body found in gwalior

डीएसपी ने फोन कर बोला अरे यहां तो किसी की बॉडी पड़ी है, घर से लापता था मृतक

ग्वालियर। शहर के माधौगंज थाना क्षेत्र से लापता हुए युवक का शव बारह दिन बाद सिंधी कॉलोनी के पास एक नाले मे पड़ा मिला। आशंका है कि उसकी हत्या की गई है। नाले के पास उसका पेंट भी पड़ा मिला है। हालांकि पुलिस का कहना है मृतक शराब पीने का आदी था। फिलहाल माधोगंज थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस के मुताबिक सिंधी कॉलोनी निवासी लोकेन्द्र कुशवाह (28) पुत्र राम सिंह का शव बुधवार सुबह नाले में मिला है। लोकेन्द्र एक बीयर बार में काम करता था। विगत 10 जनवरी को वह घर से अचानक लापता हो गया।

रात तक घर नहीं लौटा तो घरवाले उसे तलाश करने निकले। लेकिन कुछ पता नहीं चला। फिर माधोगंज थाने जाकर गुमशुदगी दर्ज कराई। उधर पुलिस उसे तलाश करने में जुटी हुई थी। बुधवार को खबर मिली कि एक युवक का शव नाले में पड़ा है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। शव को नाले से बाहर निकलवाया। शव की खबर सुनकर वह आस-पास के लोग भी आ गए। तभी भीड़ में किसी ने उसे पहचान लिया। पुलिस ने उससे परिजनों का नंबर लेकर उन्हें खबर दी। कुछ देर बाद उसके परिजन भी आ गए। उन्होंने उसकी पहचान की। नाले के पास उसका पेंट भी पड़ा हुआ था। वह नाले के पास क्या करने आया। कब आया पुलिस पता कर रही है। फिलहाल माधोगंज थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

डीएसपी ने कंट्रोल रूम फोन कर बताया
नाला बटालियन परिसर से निकला हुआ है। बुधवार सुबह एसएएफ के जवानों ने नाले में शव को देखा तो अपने अधिकारियों को खबर दी। कुछ देर बाद अधिकारी भी वहां पहुंच गए। उन्होंने शव को देखा तो एसएएफ के एक डीएसपी ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करके शव के बारे में बताया। कंट्रोल रूम ने थाने की खबर दी। इसके बाद पुलिस मौक पर पहुंची।

नशे का आदी था युवक, जांच कर रहे हैं
टीआइ माधोगंज थाना प्रशांत यादव ने बताया कि युवक पिछले बारह दिन से लापता था। उसका शव बुधवार को नाले में पड़ा मिला है। पता चला है कि वह शराब का आदी था। फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

ग्वालियर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग