18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धर्मेन्द्र ने पत्नी से बोला जल्दी आऊंगा, सुबह आई ऐसी सूचना कि परिजनों के उड़े होश

ट्रैक्टर चालक हवा में उछला और ट्रक के पहिये के नीचे आ गया

2 min read
Google source verification
youth died in road accident at highway

धर्मेन्द्र ने पत्नी से बोला जल्दी आऊंगा, सुबह आई ऐसी सूचना कि परिजनों के उड़े होश

ग्वालियर। कड़कड़ाती ठंड और घने कोहरे से सड़क हादसे बढ़ गए हैं। शुक्रवार-शनिवार रात भी कोहरे में दिखाई न देने पर ट्रक चालक ने पीछे से ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि ट्रैक्टर चालक हवा में उछला और ट्रक के पहिये के नीचे कुचल गया,जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे में उसका साथी घायल हो गया। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पीएम भेजा और घायल को अस्पताल रवाना किया। हादसा रात करीब एक बजे रमौआ गांव के पास हुआ। पुलिस के मुताबिक शिवपुरी निवासी धर्मेन्द्र कुशवाह पुत्र तेज सिंह पेशे से किसान हैं।

ट्रैक्टर ट्रॉली में भूसा भरकर साथी अनूप गुर्जर के साथ अलापुर गांव में रवि गुर्जर के घर के लिए निकला था। रात को कोहरा ज्यादा था, इसलिए धीरे-धीरे ट्रैक्टर चला रहा था। रमौआ गांव के पास पीछे से आ रहे ट्रक आरजे 11 जीबी5658 के चालक को कोहरे मेें ट्रैक्टर नजर नहीं आया। रफ्तार ज्यादा होने से चालक गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर सका और पीछे से ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज पड़ी कि गाड़ी चला रहा धर्मेन्द्र हवा में उछलने के बाद सड़क पर गिरा। ट्रक का पहिया उसके ऊपर से निकल गया। जिससे मौके पर ही धर्मेन्द्र की मौत हो गई। जबकि अनूप सड़क पर गिरकर घायल हो गया। पिछले 3 दिन में कोहरे के कारण सात सड़क हादसे हो चुके हैं। जिसमें 8 लोग घायल हुए हैं।


घर की पूरी जिम्मेदारी संभाल रखी थी
धर्मेन्द्र तीन भाई हैं। उसके पिता अपाहिज हैं। बड़ा भाई भी मानसिक रूप से बीमार है, इसलिए पूरे घर की जिम्मेदारी धर्मेन्द्र ने संभाल रखी थी। उसकी मौत से घरवालों का सहारा छिन गया।

पत्नी से बोला, जल्दी आऊंगा
धर्मेन्द्र की करीब 3 साल पहले शादी हुई थी, उसका दो साल का बेटा मोहित है। अनूप ने उसे साथ चलने को कहा तो वह उसकी बात टाल नहीं सका। धर्मेन्द्र शुक्रवार शाम करीब 4 बजे ट्रैक्टर लेकर ग्वालियर के लिए निकला था। पत्नी से बोलकर आया कि शनिवार दोपहर तक घर लौट आएगा। पत्नी उसका इंतजार कर रही थी। सुबह उसकी मौत की खबर घर पहुंच गई।

पत्रिका अलर्ट