30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आजा तुझे तैरना सिखा दूं ये कहकर दोस्त ने लगाया गोता, कुछ देर बार उठे पानी में बुलबुले, खबर दिल दहला देगी

किनारे बैठे दोस्त ये युवक ने कहा कि आजा तुझे भी तैरना सिखा दूं। ये कहकर उसने गहरे पानी में गोता लगाया।लेकिन दोस्त सन्नी बाहर नहीं आया।

2 min read
Google source verification
youth drown, youth drown in tighra, drown during swimming, accident, two youth go tighra one died, youth died after drown

friend of dead person told story

ग्वालियर। दो दोस्त घर से निकले और तिघरा घूमने गए। दोनो तिघरा की एक नहर में गए। एक दोस्त को तैरना आता था इसलिए वो पानी में चला गया और दूसरा किनारे बैठा रहा। किनारे बैठे दोस्त ये युवक ने कहा कि आजा तुझे भी तैरना सिखा दूं। ये कहकर उसने गहरे पानी में गोता लगाया। कुछ देर बार पानी में बुलबुले दिखाई दिए लेकिन दोस्त सन्नी बाहर नहीं आया।

MUST READ : पानी में मस्ती कर रहे थे बच्चे बन रहा था वीडियो तभी हुआ वो हादसा कि सबसे खौफनाक याद बन गया ये वीडियो, देखें

दरअसल मामला ये है कि तिघरा से मिलने वाली सुजवाया नहर में बिना सोचे समझे नहाने गया सन्नी (२४) निवासी नवग्रह कॉलोनी (गोल पहाडि़या) डूब गया। सन्नी हम उम्र पड़ोसी दोस्त आकाश दोहरे (२२) के साथ मस्ती करने तिघरा गया था। जिस जगह पर सन्नी डूबा है वहां नहर की गहराई करीब २५ फीट से ज्यादा है। गांव वालों ने बताया कि उसके बाजू में एक और गहरा गड्ढा है जिसकी गहराई का अंदाज नहीं है। रात होने की वजह रेस्क्यू टीम ने सन्नी की तलाश में ज्यादा गहराई में गोते नहीं लगाए। अब बुधवार सुबह टीम नहर को खंगालेगी।


तिघरा थाना प्रभारी पप्पू यादव ने बताया सन्नी पुत्र सूरज जूस बेचता हंै, मंगलवार को छुट्टी रहती है इसलिए दोस्त आकाश पुत्र भरत दोहरे के साथ सुबह करीब 9.30 बजे घर से निकले। तीन घंटे कॉलोनी में घूमते रहे, फिर तिघरा घूमने निकल गए। वॉटर फिल्टर प्लांट पर पहुंचकर तिघरा डैम जाने का प्लान बदल कर सुजवाया गांव के रास्ते में घुस गए।

MUST READ : मासूम का पहले किया किडनैप फिर गैंग रेप,बाद में की यह प्लानिंग, आपको विचलित कर देगी यह खबर

यहां से तिघरा का ज्वाइंट सुजवाया की नहर है। आसपास कोई बस्ती नहीं है। आकाश को तैरना नहीं आता था तो वह पानी में नहीं उतरा। नहर कितनी गहरी है यह दोनों को नहीं पता था। फिर भी सन्नी कपडे़ उतार कर पानी में कूद गया। कुछ देर पानी में तैरा फिर डूब गया। आकाश ने गांव वालों की मदद से घर पर घटना बताई। एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर नहर में गोताखोर उतार कर सन्नी को सर्च किया। सन्नी का पता नहीं चला है।

मुझे तैरना सिखाने की बात कह लगाई डूबकी, फिर नहीं आया बाहर

सन्नी के साथ तिघरा घूमने का प्लान बनाया था, दोपहर 12.30 बजे ऑटो से तिघरा के लिए निकले। वॉटर फिल्टर प्लांट उतरकर पैदल सुजवाया गांव की नहर पर गए। मुझे तैरना नहीं आता तो कुछ देर पानी के बाहर बैठा रहा फिर फ्रेश होने चला गया। वापस लौटा तो सन्नी नहा रहा था। उसने मुझसे कहा आ तुझे भी तैरना सिखा दूं, फिर पानी में डुबकी लगाई उसके बाद पानी पर सिर्फ बुलबुले दिखे। जब सन्नी बाहर नहीं निकला तो वो वहां से भागा। रास्ते में एक राहगीर से कहा पुलिस को फोन कर दो दोस्त डूब गया है।(जैसा आकाश ने पत्रिका को बताया)

Story Loader