18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवा करेंगे शहर का मैप तैयार

स्मार्ट सिटी की ओर से नेक्स्ट ईयर जनवरी-फरवरी में मैपाथोन का आयोजन होगा। इसमें शहर एवं बाहर के युवा पार्टिसिपेट कर सकेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
युवा करेंगे शहर का मैप तैयार

युवा करेंगे शहर का मैप तैयार

ग्वालियर .स्मार्ट सिटी की ओर से नेक्स्ट ईयर जनवरी-फरवरी में मैपाथोन का आयोजन होगा। इसमें शहर एवं बाहर के युवा पार्टिसिपेट कर सकेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य शहर का एक ऐसा मैप तैयार करना है, जिसे आम लोग भी देख सकें। क्योंकि गूगल मैप को न ही डाउनलोड किया जा सकता है और न ही डाटा लिया जा सकता है। यह बात स्मार्ट सिटी सीईओ महीप तेजस्वी ने वर्क शॉप के दौरान कही। यह वर्क शॉप गालव सभागार में स्मार्ट सिटी की ओर से रखी गई थी।
मैप को अपडेट करने की दी जानकारी : एक्सपर्ट ने मैपिंग के दौरान यूज होने वाले टूल्स के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस मैप की मदद से हम अपने क्षेत्र के अहम स्थल जैसे चिकित्सालय, शैक्षिक संस्थान, आपातकालीन सेवा केन्द्र आदि को मैप पर अंकित कर सकेंगे। कार्यक्रम में विभिन्न कॉलेज के स्टूडेंट्स उपस्थित रहे। कार्यशाला में प्रेजेंटेशन के माध्यम से छात्रों को ओपन स्ट्रीट मैप सॉफ्टवेयर का उपयोग कर मैप को अपडेट करने के बारे में बताया गया।