6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिलाओं की वेशभूषा में युवाओं ने किया नृत्य, राधा-कृष्ण व जगन्नाथ की मुद्रा बनाईं

एमआइटीएस में श्रुति अमृत कार्यक्रम में बाहर के कलाकारों ने बांधा समां

2 min read
Google source verification
महिलाओं की वेशभूषा में युवाओं ने किया नृत्य, राधा-कृष्ण व जगन्नाथ की मुद्रा बनाईं

महिलाओं की वेशभूषा में युवाओं ने किया नृत्य, राधा-कृष्ण व जगन्नाथ की मुद्रा बनाईं

ग्वालियर.

माधव तकनीकी एवं विज्ञान संस्थान का नजारा शनिवार को अलग रहा। तकनीकी संस्थान में इस दिन कव्वाली और नृत्य की अनुपम छटा बिखरी। बाहर से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से हर एक का दिल जीता। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्पिक मैके की ओर से दो दिवसीय श्रुति अमृत कार्यक्रम का शुभारंभ इस दिन हुआ। इस मौके पर उड़ीसा से पधारे विजय कुमार साहू एवं उनके समूह ने प्राचीन ओडिसी लोक नृत्य गोटिपुआ प्रस्तुत किया। वहीं रामपुर से पधारे मोहम्मद अहमद वारसी एवं उनके समूह ने कव्वाली की शानदार प्रस्तुति देकर सभी को मंत्र मुग्ध किया।

ऑडियंस के लिए आश्चर्य भरा रहा गोटिपुआ नृत्य
गोटिपुआ नृत्य में 12 कलाकारों ने भाग लिया। इन सभी युवाओं ने महिलाओं की वेशभूषा में नृत्य किया, जो सभी के लिए आश्चर्य भरा रहा। इन कलाकारों ने भगवान की मुद्राएं बनाईं। दल के प्रमुख विजय कुमार ने बताया कि यह उड़ीसा का पारम्परिक नृत्य है, जो अधिकतर जगन्नाथ मंदिर में सदियों से युवाओं द्वारा किया जाता है। इसमें युवा महिलाओं के वेश में भगवान श्रीजगन्नाथ और भगवान श्रीकृष्ण की स्तुति करते हैं। इसमें समूह राधा और कृष्ण के जीवन से प्रेरित होकर कलाबाजी दिखाते हैं।

छाप तिलक सब छीनी...
अब प्रस्तुति थी मोहम्मद अहमद वारसी एवं उनके समूह की। उन्होंने कव्वाली की शानदार प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। शुरुआत अल्ला हो अल्ला हो... से की। इसके बाद उन्होंने भर दे झोली या मोहम्मद... सुनाया। ऑडियंस की फरमाइश पर अगली प्रस्तुति उनकी छाप तिलक सब छीनी... सुनाया, जिसे सभी दोहराते नजर आए। एक के बाद एक प्रस्तुतियां देकर कलाकारों ने खूब तालियां बटोरीं।

पंडित उलहास कशालकर का गायन आज
इसी क्रम में रविवार को शाम 6 बजे से डीआर राजम का वादन, रूपक कुलकर्णी का बांसुरी वादन एवं पंडित उलहास कशालकर का गायन होगा।

ये रहे उपस्थित
इस मौके पर आइएएस प्रशांत मेहता, आइएएस मीनाक्षी शर्मा, एमआइटीएस के निदेशक आरके पंडित, स्पिक मैके से रश्मि मलिक, डीन एकेडेमिक्स मंजरी पंडित, स्मिक मैके समन्वयक मनीष दीक्षित, अंशु चतुर्वेदी उपस्थित रहे।