20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JEE MAIN EXAM आज, दलाल बोला 10 लाख दो पेपर लो

रविवार को होने वाली इंजीनियरिंग की देश की सबसे बड़ी आईआईटी-जेईई मुख्य परीक्षा (मेंस) के लिए दलाल रात से ही सक्रिय हो गए हैं। पत्रिका ने दलाल को फोन किया तो उसने सुबह 4 बजे हल सहित पेपर उपलब्ध कराने का दावा किया।

2 min read
Google source verification

image

Gaurav Sen

Apr 03, 2016

iit-jee mains exam

iit-jee mains exam


ग्वालियर। रविवार को होने वाली इंजीनियरिंग की देश की सबसे बड़ी आईआईटी-जेईई मुख्य परीक्षा (मेंस) के लिए दलाल रात से ही सक्रिय हो गए हैं।

शहर के कोचिंग संचालकों को फोन कर वे 10-12 लाख रुपए में हल सहित पेपर उपलब्ध कराने का दावा कर रहे हैं। एक कोचिंग संचालक की मदद से जब पत्रिका ने दलाल को फोन किया तो उसने सुबह 4 बजे हल सहित पेपर उपलब्ध कराने का दावा किया। सौदेबाजी 10-12 लाख रु. से शुरू हुई, जो 3-4 लाख रु. तक पहुंची। दलाल ने कई और कोचिंग संचालकों से भी संपर्क में होने की बात कही। बातचीत की रिकॉर्डिंग पत्रिका के पास है। ट्रू कॉलर पर दलाल का नंबर (9302864915) लकी सर के नाम से है। फेसबुक पर इसी नंबर से लकी दंडोतिया नाम से आईडी बना रखी है, जिसमें खुद को ईएसएल का टीचर और मुरैना का रहने वाला वाला बताया है।


भरोसा रखो पेपर सौ फीसदी फंसेगा

दलाल: हैलो कौन बोल रहा है।
पत्रिका: मैं बोल रहा हूं अभी आप से बात हुई थी ना पेपर के बारे में।

दलाल- हां अच्छा बताओ क्या चाहते हो।
पत्रिका:- आप बताओ।
दलाल- देखो सुबह सोल्यूशन सहित पेपर मिल जाएगा सुबह 4 बजे तक ।

पत्रिका:- सोल्यूशन सहित मिल जाएगा।
दलाल- हां, हां

पत्रिका: - ठीक है लेकिन खर्चा कितना आएगा।
दलाल- हमें पेपर बेचने वाले को 10-12 लाख रुपए देने हैं।

पत्रिका- यह तो बहुत ज्यादा है कुछ कम करो।
दलाल- कुछ और ग्राहक भी है आधे का इंतजाम कर लो।

पत्रिका- देख लो, इतनी रकम तो ज्यादा है।
दलाल- कम से कम 3 लाख का इंतजाम तो करो, कम पडेग़ा तो एजडस्ट कर लेना। यह बताओ सुबह कहां आना है मैं वहां पहुंच जाऊंआ।

पत्रिका- वह तो ठीक है पेपर नहीं फंसा तो मेरा पैसा तो गया।
दलाल- पेपर फंसेगा तब ही पैसा लेंगे नहीं तो बात करने का मतलब क्या है। हम पार्टी को पैसा पेपर फंसने पर ही देंगे। भरोसा रखो पेपर सौ फीसदी फंसेगा।

पेपर के बाद पहुंचाएगा रकम
दलाल का कहना था पैसे को लेकर घबराने की जरूरत नहीं, जो पार्टी पेपर दे रही है। उसे भुगतान प्रश्न पत्र परखने के बाद करेंगे। एक बार पैसा हाथ से निकलने के बाद फिर वापस मिलने की गुजाइंश नहीं रहती। दलाल इस पर तैयार था कि १० लाख की रकम ज्यादा है तो उसे आधी रकम का दे दो। उसके पास और कुछ ग्राहक है बाकी रकम वह उनसे ले लेगा।

पत्रिका ने इस मामले की जानकारी दी है। दलाल को दबोचने के लिए पूरी टीम लगाई जा रही है।
- हरिनारायणाचारी मिश्रा, एसपी