शहर के कोचिंग संचालकों को फोन कर वे 10-12 लाख रुपए में हल सहित पेपर उपलब्ध कराने का दावा कर रहे हैं। एक कोचिंग संचालक की मदद से जब पत्रिका ने दलाल को फोन किया तो उसने सुबह 4 बजे हल सहित पेपर उपलब्ध कराने का दावा किया। सौदेबाजी 10-12 लाख रु. से शुरू हुई, जो 3-4 लाख रु. तक पहुंची। दलाल ने कई और कोचिंग संचालकों से भी संपर्क में होने की बात कही। बातचीत की रिकॉर्डिंग पत्रिका के पास है। ट्रू कॉलर पर दलाल का नंबर (9302864915) लकी सर के नाम से है। फेसबुक पर इसी नंबर से लकी दंडोतिया नाम से आईडी बना रखी है, जिसमें खुद को ईएसएल का टीचर और मुरैना का रहने वाला वाला बताया है।