जिले में 10 नए पोलिंग बूथ को मंजूरी, अब जिले में 1296 पोलिंग बूथों पर होगा मतदान
-24 नवम्बर को पोलिंग पार्टियों को देंगे रवानगी
हनुमानगढ़. जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर दस पोलिंग बूथों को मंजूरी दे दी गई है। इस तरह अबकी बार 1296 बूथों पर मतदान होगा। वहीं पोलिंग पार्टियों को 24 नवम्बर को राजकीय पोलिटैक्निक कॉलेज से रवाना किया जाएगा। इसी क्रम में टाउन के एनएमपीजी कॉलेज में मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शुक्रवार को 1620 द्वितीय व तृतीय मतदान अधिकारियों को प्रथम प्रशिक्षण दिया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी कपिल यादव, मास्टर टे्रनर एमपी सिंह, रमेश धानक उपस्थित रहे। मतदान दल गठन कमेटी के सहायक प्रभारी सहदेव तिवाड़ी ने बताया कि प्रशिक्षण में मतदान कार्मिकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति रही। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी स्वीप कैलेंडर के अनुसार नोडल स्वीप एवं मुख्य कार्यकारी के निर्देशानुसार शुक्रवार को सरस्वती कन्या महाविद्यालय जंक्शन में युवा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। स्वीप प्रभारी राजेश कुमार वर्मा द्वारा मतदाता जागरुकता शपथ दिलवाई गई। सी-विजिल ऐप्स के बारे में विस्तारपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ ही जिला युवा अधिकारी रीना केसरिया द्वारा छात्र/छात्राओं को चुनाव आयोग के महत्वपूर्ण ऐप केवाईसी के बारे में जानकारी देते हुए चुनाव के महत्व के बारे में विस्तार से समझाया गया। मतदाता जागरुकता संकल्प पत्र भरने के लिए आग्रह किया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ. श्याम सुंदर शर्मा, व्याख्याता रोहिताश शर्मा, जिला स्वीप टीम से उत्कर्ष कौशिक, अमित योगी उपस्थित रहे। इसी तरह विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर जिले में गठित विभिन्न प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारियों की शुक्रवार को वीसी के माध्यम से बीकानेर संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया ने समीक्षा बैठक ली। संभागीय आयुक्त ने निर्वाचन कार्यों का लगातार रिव्यू करने तथा मतदान करवाने में नियुक्त कर्मचारियों का अधिक से अधिक प्रशिक्षण करवाने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी रूक्मणि रियार ने बताया कि दस सहायक पोलिंग बूथ की स्वीकृति आ गई है। पुलिस अधीक्षक के साथ संयुक्त रूप से जिले में स्थित सभी संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा चुका है। भादरा विधानसभा में पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान पुरुष मतदाता से अधिक महिला मतदाताओं ने मतदान किया था। पूरे प्रदेश में हनुमानगढ़ जिले का मतदान प्रतिशत अच्छा रहा था। छह नवंबर को अंतिम इलेक्ट्रोल रोल जारी किया जाएगा। ऑब्जर्वर की लिस्ट प्राप्त हो गई है तथा 29 अक्टूबर से ऑब्जर्वर का आगमन शुरू हो जाएगा।