8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Rajasthan: पिता की हत्या के आरोप में पुलिस ने बेटियों को किया गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

Murder Case: मृतक के भाई मोहन सिंह पुत्र बुधसिंह बावरी ने दरबारा सिंह की पत्नी छिंद्रपाल कौर, लड़के बलवंत, लड़की नानकी व गोगा के खिलाफ दरबारा सिंह के साथ मारपीट कर हत्या करने के आरोप में मामला दर्ज करवाया था।

less than 1 minute read
Google source verification
police jeep

पुलिस जीप (फोटो: पत्रिका)

Crime News: टिब्बी क्षेत्र के गांव खाराखेड़ा में शनिवार रात को प्रौढ दरबारा सिंह की पीटकर हत्या करने के मामले में स्थानीय पुलिस ने सोमवार को मृतक की दो बेटियों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।

मामले की जांच कर रहे टिब्बी थानाधिकारी हंसराज लूणा के अनुसार दरबारा सिंह की हत्या के आरोप में उसकी बेटी गोगा बाई पत्नी जगसीर निवासी खाराखेड़ा तथा नानकी कौर पत्नी शिवनाथ निवासी नई खुंजा हाल खाराखेड़ा को गिरफ्तार कर मामले में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ शुरू की है।

उल्लेखनीय है कि खाराखेड़ा निवासी दरबारा सिंह (50) की शनिवार रात को मारपीट कर हत्या कर दी गई थी। इस सम्बंध में मृतक के भाई मोहन सिंह पुत्र बुधसिंह बावरी ने दरबारा सिंह की पत्नी छिंद्रपाल कौर, लड़के बलवंत, लड़की नानकी व गोगा के खिलाफ दरबारा सिंह के साथ मारपीट कर हत्या करने के आरोप में मामला दर्ज करवाया था।

पुलिस ने चारों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के बाद थानाधिकारी हंसराज लूणा के नेतृत्व में एएसआई रणवीर सिंह, हैड कांस्टेबल सुखचैन सिंह, कांस्टेबल राजेश कुमार, श्रवण कुमार, राजेश कुमार, सुलोचना व सुरेन्द्र कुमार की टीम ने हत्या के आरोप में मृतक की दो बेटियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की है।