
हनुमानगढ़ जिले में 254 करोड़ का फसल बीमा क्लेम जारी
हनुमानगढ़ जिले में 254 करोड़ का फसल बीमा क्लेम जारी
-रबी 2019 में फसलों को हुए नुकसान की एवज में बीमा क्लेम मिलने से किसानों को राहत
हनुमानगढ़. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी 2019 का क्लेम जारी कर दिया गया है। इसमें खराब मौसम के कारण फसलों को हुए नुकसान के अनुपात में अब किसानों के नाम फसल बीमा क्लेम जारी किया गया है। इससे जिले के किसानों को काफी राहत मिली है। जानकारी के अनुसार भादरा के ३६३०२, हनुमानगढ़ के १८९१, पीलीबंगा के ४५१५, रावतसर के १२९९१, संगरिया के १३६१ व टिब्बी के ८०७ किसानों के नाम फसल बीमा का क्लेम जारी किया गया है। जबकि नोहर में ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों का क्लेम जारी नहीं किया गया है। क्योंकि यहां पर करीब नौ हजार किसानों ने व्यक्तिगत स्तर पर फसल नुकसान की सूचना भेजी है। इसकी कंपनी स्तर पर जांच की जा रही है। कृषि विभाग हनुमानगढ़ के उप निदेशक दानाराम गोदारा ने बताया कि रबी २०१९ का फसल बीमा क्लेम जारी कर दिया गया है। इसमें हनुमानगढ़ जिले में दो अरब ५४ करोड़ से अधिक का क्लेम जारी किया गया है। इस तरह जिले के ५७ हजार से अधिक किसानों को इसका लाभ मिलेगा।
भादरा को मिला सर्वाधिक क्लेम
भादरा. अखिल भारतीय किसान सभा ने फसल बीमा क्लेम और किसानों से जुड़ी अन्य समस्याओं का समाधान करवाने को लेकर हमेशा प्रयास किए हैं। जिसका परिणाम है कि क्षेत्र के किसानों को रबी फसलों के मामले में भी सर्वाधिक क्लेम का लाभ मिला है। अखिल भारतीय किसान सभा जिलाध्यक्ष व भादरा विधायक बलवान पूनिया ने गांव-गांव में जाकर किसानों को फसल बीमा क्लेम के प्रति जागरूक किया था। इसके कारण कृषि विभाग और राजस्व विभाग के बेहतर तालमेल से फसल बीमा क्लेम का लाभ भादरा क्षेत्र को मिला है। इसमें भादरा तहसील को दो अरब चार करोड़ 37 लाख रुपए मिले हैं। भादरा का नाम पूरे हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा फसल बीमा क्लेम लेने में सम्मलित हो चुका है। किसान सभा की विज्ञप्ति के अनुसार भादरा विधायक बलवान पूनियां ने फसल बीमा मामले में विधानसभा में भी किसानों की मांग को मजबूती से रखा था। जिसका नतीजा है कि इतनी बड़ी राशि किसानों के खातों में आई है।
Published on:
20 Dec 2020 10:24 am
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
