
सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं करने और बिना मास्क घर से निकलने पर वसूला 33 हजार रुपए जुर्माना
सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं करने और बिना मास्क घर से निकलने पर वसूला 33 हजार रुपए जुर्माना
- हनुमानगढ़ जिले की पुलिस ने 118 जनों पर ठोका जुर्माना
- सोशल डिस्टेंस की अवहेलना व मास्क नहीं लगाने पर पुलिस की कार्रवाई
हनुमानगढ़. सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं करने तथा बिना मास्क लगाए ही बाहर घूमने वालों के खिलाफ जिले भर में बुधवार को पुलिस ने कार्रवाई का डंडा चलाया। इस दौरान कुल 118 जनों पर कार्रवाई कर उन पर 33 हजार रुपए का जुर्माना ठोका गया। इनमें से जंक्शन व टाउन थाना पुलिस ने 29 जनों पर कार्रवाई कर 9100 रुपए जुर्माना वसूला। वहीं संगरिया पुलिस ने 29 जनों से 5800 रुपए, भादरा पुलिस ने 16 जनों से 5600 रुपए, पीलीबंगा पुलिस ने 21 व्यक्तियों से 4200 रुपए, रावतसर पुलिस ने 14 जनों से 6700 रुपए तथा गोलूवाला पुलिस ने 8 जनों से 1600 रुपए जुर्माना वसूला। जबकि नोहर पुलिस ने एक जने के खिलाफ धारा चार (दो) राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत कार्रवाई की।
बिना मास्क पहने दुकानदारी तो किया गिरफ्तार
हनुमानगढ़ टाउन पुलिस ने बिना मास्क पहनकर मंडी में फल बेचते तथा बाजार में घूमते लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार हैड कांस्टेबल मांगेराम ने सब्जी मंडी में दुकान पर बिना मास्क पहने फल बेचते पाए जाने पर दुकानदार लेखराम (49) पुत्र भगवानदास सिंधी निवासी नई आबादी को गिरफ्तार किया। सहायक उप निरीक्षक खिंयाराम ने गश्त के दौरान कॉलेज फाटक के पास बिना मास्क लगाए घूमते योगेश शर्मा (35) पुत्र मुकेश शर्मा निवासी गली 21, नई आबादी को गिरफ्तार किया।
Published on:
06 May 2020 09:49 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
