18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करोड़ों रुपए के घोटाले में सैकड़ों किसानों की रकम नहीं हुई रिफंड, खटखटा रहे कोर्ट का दरवाजा

हनुमानगढ़. पंजाब नेशनल बैंक की चौहिलांवाली शाखा के निलंबित बैंक मैनेजर व सहायक बैंक मैनेजर के खिलाफ टाउन थाने में जरिए इस्तगासा धोखाधड़ी का एक और मुकदमा दर्ज हुआ है।

2 min read
Google source verification
करोड़ों रुपए के घोटाले में सैकड़ों किसानों की रकम नहीं हुई रिफंड, खटखटा रहे कोर्ट का दरवाजा

करोड़ों रुपए के घोटाले में सैकड़ों किसानों की रकम नहीं हुई रिफंड, खटखटा रहे कोर्ट का दरवाजा

करोड़ों रुपए के घोटाले में सैकड़ों किसानों की रकम नहीं हुई रिफंड, खटखटा रहे कोर्ट का दरवाजा
- निलंबित बैंक मैनेजर सहित अन्य बैंक कर्मियों के खिलाफ एक मामला और दर्ज
- अब तक निलम्बित मैनेजर के खिलाफ एक दर्ज से अधिक मामले हो चुके दर्ज
हनुमानगढ़. पंजाब नेशनल बैंक की चौहिलांवाली शाखा के निलंबित बैंक मैनेजर व सहायक बैंक मैनेजर के खिलाफ टाउन थाने में जरिए इस्तगासा धोखाधड़ी का एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। निलंबित सहायक बैंक मैनेजर के खिलाफ अब तक एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। हनुमान प्रसाद बिश्नोई पुत्र चन्दूराम बिश्नोई निवासी वार्ड आठ, चौहिलांवाली ने बताया कि पीएनबी शाखा चौहिलांवाली के तत्कालीन बैंक मैनेजर व सहायक बैंक मैनेजर अनुज कुमार तरड़ ने बैंक के अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर उसके केसीसी खाता से रुपए खुर्द-बुर्द कर दिए। मामले की जांच एएसआई भागीरथ कर रहे हैं। गौरतलब है कि इस करोड़ों रुपए के घोटाले को लेकर किसानों ने करीब दो माह तक बैंक नहीं खुलने दिया था। किसान बैंक शाखा के समक्ष धरना लगाकर बैठे रहे। इसके बाद से कुछ दिनों के अंतराल में निलंबित सहायक बैंक मैनेजर अनुज कुमार तरड़ के खिलाफ डेढ़ दर्ज से अधिक मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। पुलिस ने अनुज कुमार तरड़ को गिरफ्तार किया। उसे टाउन पुलिस की ओर से अलग-अलग मुकदमों में जिला कारागृह से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर पूछताछ करने की कार्यवाही की जा रही है।
दिन दहाड़े गैंस एजेंसी कार्मिक से छीना नकदी भरा बैग
हनुमानगढ़. जंक्शन में दिन दहाड़े बाइक पर सवार तीन अज्ञात जने गैस एजेंसी कर्मचारी से नकदी से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। इस संबंध में जंक्शन थाने में मामला दर्ज करने को लेकर परिवाद सौंपा गया है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है। मक्कासर रोड स्थित इंडेन गैस एजेंसी संचालक रामपाल जाटव ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब सवा तीन बजे एजेंसी का सप्लाई मैन सुरेन्द्र कुमार लोटा बैग में रिफिल का कैश लेकर जा रहा था। सेक्टर 12 स्थित वार्ड 14 में पार्क के पास एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात जने आए तथा सुरेन्द्र से बैग छीनकर फरार हो गए। पुलिस को घटना की सूचना दी तथा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की। बैग में 36 रिफिल का कुल 38641 रुपए कैश था। अज्ञात जनों की बाइक पर नम्बर प्लेट नहीं थी। वे काले रंग की स्पलेंडर बाइक पर सवार थे।