चंद मिनट पहले सूरतगढ़ एयर फोर्स स्टेशन से भरी थी उड़ान, हुआ क्रेश, पायलट सुरक्षित तीन की मौत
– गांव बहलोनगर में गिरा मिग-21, तीन ग्रामीणों की मौत
हनुमानगढ़. पीलीबंगा के गांव बहलोलनगर में सोमवार को एक बड़े विस्फोट की आवाज से अफरा-तफरी मच गई। इससे गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इधर-उधर देखा तो मालूम हुआ कि गांव में किसी के घर पर एक हेलीकॉप्टर गिर गया है। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर को पायलट राजेश अरोड़ा चला रहे थे। पायलट राजेश अरोड़ा ने सुबह नौ बजकर पचास मिनट पर सूरतगढ़ एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरी थी। तकनीकी खामी आने के कारण मिग-21 बहलोलनगर में क्रेश हो गया। इसकी वजह से तीन महिलाओं की मौत हो गई। जबकि दो जने गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि तीनों महिला खेत में हरा चारा के लिए जाने वाली थी। तीनों महिला एक दूसरे के पड़ोसी हैं। घर पर मिग-21 क्रेश होने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि पायलट राजेश अरोड़ा पेराशूट की मदद से एक किलोमीटर पहले ही उतर गया था। जानकारी के अनुसार रतनराव उर्फ रत्तीराम के घर पर मिग 21 गिरा था।
घर पर इसकी पत्नी बनसो कौर , लीला पत्नी रामप्रताश शर्मा व बंतों पत्नी लालसिंह तीनों एक साथ घर के आंगन में बैठी थी।
मौेके पर नहीं पहुंचे आलाधिकारी
उक्त घटना के बाद ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई और शव उठाने से इंकार कर दिया। इस पर मौके पर पहुंचे एसडीएम ने मृतक परिवार को पांच-पांच लाख रुपए की सहायता देने का आश्वासन दिया तो ग्रामीणों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लेकर गए। हैरत की बात है कि जिले में इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद आलाधिकारी मौके पर ही नहीं पहुंचे। जबकि एयर फोस, सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल की जगह को सीज करवाया। सूत्रों की माने तो पायलट राजेश अरोड़ा के विमान में ऑरेंज बॉक्स व कई अहम दस्तावेज थे। गांव में इन्हें तलाशने के लिए कई सेना के जवानों को लगाया गया है।